किसानों की इस बचत योजना में अब 113 की जगह 124 महीने में डबल हो जाएगा आपका निवेश

किसानों के लिए ज्यादा ब्याज और कम समय में ही रुपया डबल करने वाली केवीपी (kisan vikas patra yojana) किसान विकास पत्र योजना अब उतनी आकर्षक नहीं रही है। इसकी वजह इस (Scheme) स्कीम में भी सरकार द्वारा ब्याज दर में कुछ कटौती कर दी गई है। जिसके चलते अब इस स्कीम के तहत जमा राशि 113 महीने की जगह 124 महीने में दोगुनी होगी। स्कीम में यह बदलाव 1 अप्रैल, 2020 से लागू कर दिया है। अब 1 अप्रैल 2020 या उसके बाद से खोले गये खातों में यह नियम लागू हो गया है।
किसान पत्र योजना में निवेश करने वालों काे लगा झटका
छोटी बचत योजना में किये गये बदलावों से किसानों एक झटका जरूर लगा है। इसकी वजह (kisan vikas patra yojana) किसान विकास पत्र योजना में बदलाव करना है। विभाग के अनुसार, 1 अप्रैल, 2020 के दिन या उसके बाद खोले गए खाते की परिपक्वता मूल्य एक हजार तीन सौ अड़तीस रुपये उनतालीस पैसे होगी। जबकि 12 दिसंबर 2019 और 31 मार्च, 2020 के बीच 1,000 रुपये के साथ खोले गए खाते की परिपक्वता मूल्य 1,462.54 रुपये होगी।
इन स्कीमों घटकर यह हुई ब्याज दर
छोटी बचत योजनाओं में किसान पत्र योजना पर ही नब्लकि एनएससी समेत अन्य कई छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर पर सरकार की कैची चल गई है। इसके तहत एनएससी और केवीपी पर ब्याज दर क्रमशः 7.9% से काटकर 6.8% और 7.6% और 6.9% कर दी गई है। वहीं एनएससी और केवीपी जैसी छोटी बचत योजनाओं की वर्तमान ब्याज दरें अभी भी आकर्षक हैं। क्योंकि बैंक जमा पर ब्याज दरों में और गिरावट आने की संभावना है। कुछ बचत पर ब्याज दर बैंक सावधि जमा ब्याज दर से अधिक है, जो कि लगभग 6% प्रति वर्ष है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS