Happy Friendship Day Quotes : मित्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए टॉप 10 हैप्पी फ्रेंडशिप डे कोट्स

Happy Friendship Day Quotes : मित्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए टॉप 10 हैप्पी फ्रेंडशिप डे कोट्स
X
फ्रेंडशिप डे 2019 (Friendship Day 2019) के खास अवसर पर आप अपने खास मित्रों के लिए हैप्पी फ्रेंडशिप डे कोट्स (Happy Friendship Day Quotes) शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे कोट्स, फ्रेंडशिप डे फोटो और फ्रेंडशिप डे शायरी शेयर कर सकते हैं।

Happy Friendship Day Quotes : दोस्तों की शान में भारत के साथ सभी देशों में फ्रेंडशिप डे 2019 (Friendship Day 2019) 4 अगस्त 2019 (4 August 2019) बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा। लोग अपने मित्रों को हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019 (Happy Friendship Day 2019) की शुभकामनाएं देते हैं। इस दिन लोग अपने दोस्तों को तरह-तरह के गिफ्ट्स देते हैं, रेस्टोरेंट लंच और डिनर करने जाते हैं, मॉल और पार्क घूमने जाते हैं और पूरा दिन साथ में व्यतीत करते हैं।

फ्रेंडशिप यानी मित्रता एक ऐसा रिश्ता है, जिसे अपनी पसंद और विचार बन जाते हैं। वहीं, सच्चे मित्र मिलने बहुत मुश्किल होते हैं, लेकिन जिनको मिलते हैं। वे लोग बहुत खुशनसीब होते हैं। इसके अलावा लोग इस दिन एक-दूसरे को फ्रेंडशिप डे फोटो (Friendship Day Photos), फ्रेंडशिप डे वीडियो (Friendship Day Videos) और फ्रेंडशिप डे कोट्स (Friendship Day Quotes) शेयर करते हैं। इस खास मौके पर हम आपके लिए फ्रेंडशिप कोट्स (Happy Friendship Day Quotes) लेकर आए हैं, जिनको आप दोस्तों की शान में शेयर कर सकते हैं।

1. एक सच्चा दोस्त वही है जो तुम्हारे आंसू को तब

भी देख लेता है जब लोग सोच रहे होते हैं की तुम बहुत खुश हो।

Happy Friendship Wishes / Happy Friendship 2019 Wishes / Happy Friendship Wishes 2019




2. फ्रेंडशिप वह नहीं है की तुम किसे ज़्यादा समय से जानते हैं।

फ्रेंडशिप है जिसने तुम्हारा साथ कभी नहीं छोड़ा

Happy Friendship Quotes / Happy Friendship 2019 Quotes / Happy Friendship Quotes 2019




3. जब समय कठिन था तब भी तुम मेरे साथ थे ,

जब में हसन भी नहीं चाहता था तुमने मुझे मुस्कराहट दी

Happy Friendship Images / Happy Friendship 2019 Images / Happy Friendship Images 2019




4. एक दोस्त ही तुम्हे बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है

Happy Friendship Shayari / Happy Friendship 2019 Shayari / Happy Friendship Shayari 2019




5. एक सच्चा दोस्त तुम्हे , तुम्हारे बारे वह सब भी बता देता है जो तुम खुद को नहीं बताना चाहते

Happy Friendship Status / Happy Friendship 2019 Status / Happy Friendship Status 2019




6. सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,

यह आंखों से बयां और दिल में अहसास होती है,

दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,

दर्द में ही दोस्त की पहचान होती है

Happy Friendship Photo / Happy Friendship 2019 Photo / Happy Friendship Photo 2019




7. अच्छे दोस्त फूल की तरह होते हैं,

जिसे हम तोड़ भी नहीं सकते और छोड़ भी नहीं कसते

Happy Friendship Card / Happy Friendship 2019 Card / Happy Friendship Card 2019




8. लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,

मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,

लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं

Happy Friendship Wallpaper / Happy Friendship 2019 Wallpaper / Happy Friendship Wallpaper 2019




9. बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त,

कुछ पल की नही, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए…

Happy Friendship Greeting / Happy Friendship 2019 Greeting / Happy Friendship Greeting 2019




10. सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने,

दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया

Happy Friendship Hindi Shayari / Happy Friendship 2019 Hindi Shayari / Happy Friendship Hindi Shayari 2019




और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story