Happy New Year Shayari 2020: नए साल की शायरी 2020 से अपनों को दें नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year Shayari 2020: नए साल की शायरी 2020 से अपनों को दें नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
X
Happy New Year Shayari: नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं (Naye Saal Ki Hardik Shubhkamnaye) देने के लिए लोग अभी से गूगल (Google) पर हैप्पी न्यू इयर शायरी (Happy New Year Shayari), हैप्पी न्यू इयर इन एडवांस शायरी (Happy New Year Wishes In Advance Shayari), नए साल की शायरी (Naye Saal Ki Shayari), नया साल मुबारक शायरी (Naya Saal Mubarak Shayari), नए साल की सबसे नई शायरी (Happy New Year Latest Shayari), शायरी 2020 (Shayari 2020) आदि सर्च कर रहे हैं, ऐसे में अगर आप भी अपनों को एडवांस में नए साल की मुबारक देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं शायरी मनीष राणा की टॉप 10 नए साल की शायरी, जिनसे आप अपनों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy New Year Shayari 2020 / नए साल की शायरी 2020: नए साल यानी नई उमंग नया इतिहास, नए साल अभी वक्त है लेकिन गूगल ट्रेंड पर अभी से नए साल की शायरी, नए साल की की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, हैप्पी न्यू इयर शायरी, हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020, नया साल मुबारक, नए साल की फोटो, नए साल की शुभकामनाएं संदेश, नए साल की मुबारकबाद, नया साल मुबारक हो, नए साल की कविता, नए साल की वीडियो, नए साल की जिफ आदि गूगल सर्च में टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को सबसे पहले नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं नए साल की सबसे प्यारी नई शायरी, जिन्हें आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy New Year Shayari 2020 (नए साल की शायरी 2020 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020)

1. नया साल तेरे लिए कुछ ख़ास पल लेकर आये

तू जीतना चाहे उससे ज़्यादा ख़ुशी तेरी झोली में आये

तेरी आँखों में कभी आँसू ना हो

तू रोना भी चाहे पर तेरी ज़िंदगी में कभी ग़म ना आये।

Happy New Year Shayari 2020 (नए साल की शायरी 2020 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020 / नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी)


2. रात बीत जाने दो अगली सुबह नया सूरज आएगा

खिड़की खोलकर देखना आपको सब नया नज़र आएगा

क्योंकि 12 बजने के बाद पूराना वर्ष बीत जाएगा

ओर नई मुस्कराहट के साथ नया वर्ष आएगा।

Happy New Year Shayari 2020 (नए साल की शायरी 2020 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020 / नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी)


3. हर वर्ष की तरह ये वर्ष भी आपके लिए कुछ ख़ास हो

आप माँगों जिसको वो आपके साथ हो

लोग लाख बार रुलाना चाहे आपको फिर भी आपके दामन में ख़ुशियाँ हज़ार हो।

Happy New Year Shayari 2020 (नए साल की शायरी 2020 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020 / नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी)


4. हवाओ में रंग घुलने तो दो

सूरज को ज़रा निकलने तो दो

तुम्हारे फ़ोन पर एक प्यारी सी आवाज़ आएगी

जो तुम्हें नया साल मुबारक बोलकर चली जाएगी।

Happy New Year Shayari 2020 (नए साल की शायरी 2020 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020 / नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी)


5. नया सूरज नई आस लेकर आएगा

भूल जाना सारी पुरानी बातें

क्योंकि आपकी आँखें खुलेगी ओर नया वर्ष आपके चेहरे पर मुस्कराहट लेकर आएगा।

Happy New Year Shayari 2020 (नए साल की शायरी 2020 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020 / नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी)


6. चाँद की चाँदनी से ज़्यादा तेरी मुस्कराहट प्यारी है

इन फ़िज़ाओं से ज़्यादा तेरी आँखें प्यारी है

तू ख़ुश रहे हमेशा ये दुआ है मेरी रब से

नए साल की मुबारकबाद तुझे ओर तेरी हँसी तारो से भी प्यारी है।

Happy New Year Shayari 2020 (नए साल की शायरी 2020 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020 / नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी)


7. चाँद से प्यारी आपकी आँखें

आँखों से प्यारे आप

आप से प्यारी आपकी मुस्कराहट

मुस्कराहट से प्यारे गाल

ओर मुबारक हो आपको नया साल।

Happy New Year Shayari 2020 (नए साल की शायरी 2020 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020 / नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी)


8. रात को मेरे खाबो में आना

फिर मुझे सपनो में जगाना

प्यार से मुझे लगे लगाना

ओर हैपी न्यू ईयर बोल कर चले जाना।

Happy New Year Shayari 2020 (नए साल की शायरी 2020 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020 / नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी)


9. तुझे में नया साल बोलने के लिए यू ही चला आया हूं

तुझे देखने के बाद क्या मेरी भूख ओर क्या प्यास

बस तुझे दिल से लगाने के लिए में नंगे पैर चला आया हूं।

Happy New Year Shayari 2020 (नए साल की शायरी 2020 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020 / नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी)


10. चाँद से प्यारी है तेरी मुस्कराहट

ओर उससे प्यारी तेरी बातें

बातों से प्यारे आप

मुबारक हो अपको ये नया साल।

Happy New Year Shayari 2020 (नए साल की शायरी 2020 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020 / नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी)


Happy New Year Shayari 2020 With Images Quotes Massages Pics Photo You Can Share Your Dear or Love (नए साल की शायरी 2020 / हैप्पी न्यू इयर शायरी 2020 / नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी)

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story