Honor 20 Pro को गूगल से मिला सर्टिफिकेशन, अब इसपर प्लेस्टोर की सेवाएं करेगी काम, जानें सबकुछ

Honor 20 Pro को गूगल से मिला सर्टिफिकेशन, अब इसपर प्लेस्टोर की सेवाएं करेगी काम, जानें सबकुछ
X
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) और यूएस (US) के बीच बढ़ते विवाद के चलते, यूएस ने हुवावे के साथ हॉनर (Honor) पर बैन लगाया दिया है। अब यूएस के स्मार्टफोन बाजार में हुवावे और हॉनर के स्मार्टफोन्स के लॉन्च की संभावना बहुत कम हो चुकी हैं।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) और यूएस (US) के बीच बढ़ते विवाद के चलते, यूएस ने हुवावे के साथ हॉनर (Honor) पर बैन लगाया दिया है। अब यूएस के स्मार्टफोन बाजार में हुवावे और हॉनर के स्मार्टफोन्स के लॉन्च की संभावना बहुत कम हो चुकी हैं। लेकिन हुवावे और हॉनर को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी मिली है।

MG Hector दमदार एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, TATA Harrier को देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

एक्सडीए की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि हॉनर के दमदार स्मार्टफोन हॉनर 20 प्रो (Honor 20 Pro) को गूगल की तरफ से सेर्टिफिकेट मिल गया है और अब इस फोन पर सभी गूगल प्ले की सेवाएं पूरी तरह से काम करेगी।

इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि हॉनर के इस फोन को बैन के बाद गूगल भी अपने सेवाएं नहीं देगा। वहीं, इससे पहले हॉनर 20 को गूगल का सर्टिफिकेट मिल चुका है।

रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि गूगल प्ले सपोर्ट लिस्ट में वाइएएल-एल41 (YAL-L41) मॉडल को स्पॉट किया गया है और यह मॉडल नेम हॉनर 20 प्रो का है। इससे पहले इस लिस्ट में 1 जून को हॉनर 20 को स्पॉट किया गया था।

इसके अलावा यह भी पता चला है कि हुवावे अपने दोनों स्मार्टफोन हुवावे 20 और 20 प्रो को हुवावे नोवा 5टी के साथ नोवा 5टी प्रो के नाम से सेल कर रहा है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर ने अपने खास फोन हॉनर 20 प्रो में कीरिन 980 7एनएम का प्रोसेसर दिया है और साथ ही 8 जीबी रैम + 1258 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। इसके साथ ही कंपनी ने हॉनर 20 और 20 प्रो में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

कंपनी ने हॉनर 20 प्रो में 6.26 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340*1080 पिक्सल है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें कीरिन 980 प्रोसेसर दिया है, जो कि एआरएम माली-जी76एमपी10 जीपीयू से लेस है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने हॉनर 20 में 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है और यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है।

अगर हॉनर 20 प्रो के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 16 मेगापपिक्सल 117 डीग्री अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 4 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।

वहीं, हॉनर ने हॉनर 20 प्रो को भारत में 39,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया है, लेकिन अब तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन की सेल की तारीख का ऐलान नहीं किया है। तो दूसरी तरफ कंपनी ने हॉनर 20 की भारत में कीमत 32,999 रुपए रखी है और इस फोन की सेल 25 जून से शुरू हो चुकी है।

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही हॉनर भारत में हॉनर अपने खास हॉनर 20 प्रो को सेल के लिए उपलब्ध करवाएगा।

दमदार बैटरी के साथ LG W30 Pro, W30 और W10 हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

आपको बता दें कि इससे पहले स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हॉनर 20 आई को उतारा था। वहीं, कंपनी ने हॉनर 20आई की कीमत 14,999 रुपए रखी है और इस फोन में 4 जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।

दूसरी ओर कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में पेश किया है, जिसमें फैनटम रेड, फैनटम ब्लैक और ब्लू कलर शामिल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story