Huawei Y6 Pro 2019 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर

Huawei Y6 Pro 2019 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
X
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपना दमदार फोन Huawei Y6 Pro 2019 को लॉन्च कर दिया है। हुवावे ने अपने नए फोन Huawei Y6 Pro 2019 को श्रीलंका में पेश किया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपना दमदार फोन Huawei Y6 Pro 2019 को लॉन्च कर दिया है। हुवावे ने अपने नए फोन Huawei Y6 Pro 2019 को श्रीलंका में पेश किया है। हुवावे ने Huawei Y6 Pro 2019 में कई खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इस फोन को खास बनाते है।

Samy Informatics ने भारत में सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी किया लॉन्च, 6,000 रुपए से भी कम है कीमत

हुवावे ने अपने नए फोन को लेदर फिनिश बैक कवर के साथ फुलव्यू ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया है। वहीं, हुवावे ने Huawei Y6 Pro 2019 को एंबर ब्राउन और मिडनाइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। यह भी माना जा रहा है कि हुवावे का Huawei Y6 Pro 2019 Huawei Y6 Pro (2018) अपग्रेड वेरियंट है।

Huawei Y6 Pro 2019 की स्पेसिफिकेशन

1. हुवावे ने Huawei Y6 Pro 2019 में 6.09 इंच का फुल एचडी फुलव्यू ड्यड्रॉप डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

2. कंपनी ने इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

3. हुवावे ने Huawei Y6 Pro 2019 के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

4. हुवावे ने अपने फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि एआई पावर मैनेजेंट तकनीक से लैस है।

5. हुवावे का Huawei Y6 Pro 2019 स्मार्टफोन एंड्रॉइड पाई पर चलेगा और एमआईयूआई 9.0 प्लेटफॉर्म पर काम करेगा।

अब आप भी Whatsapp पर इंटरनेट को कर सकते है सेव, जानें स्टेप्स

बता दें कि Huawei Y6 Pro 2019 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। साथ ही Huawei Y6 Pro 2019 भारत में कब लॉन्च होगा इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिली है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story