Huawei का दमदार स्मार्टफोन Y9 Prime 2019 इस दिन होगा लॉन्च, जानें इससे जुड़ी अहम जानकारी

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) भारत में अपने सबसे खास स्मार्टफोन वाय 9 प्राइम 2019 (Huawei Y9 Prime 2019) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुवावे लेटेस्ट स्मार्टफोन वाय 9 प्राइम 2019 पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्मार्टफोन बाजार में पेश कर चुका है।
वहीं, कंपनी ने भारत में वाय 9 प्राइम 2019 के लॉन्च से पहले टीजर जारी किया है, जिसमें "कमिंग सून" लिखा है। आपको बता दें कि अब तक वाय 9 प्राइम 2019 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है।
हुवावे भारतीय बाजार में वाय 9 प्राइम 2019 को 1 अगस्त 2019 के दिन पेश करेगा और पहले यह फोन चीन समेत कई मार्केट में लॉन्च हो चुका है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर होगी और ग्राहकों को इसकी खरीदी पर आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं।
हुवावे वाय 9 प्राइम 2019 के संभावित स्पेसिफिकेशन (Huawei Y9 Prime 2019 Specifications)
1. हुवावे अगामी स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है।
2. कंपनी वाय 9 प्राइम 2019 स्मार्टफोन में हाईसिलीकॉन कीरिन 710 चिपसेट प्रोसेसर दे सकता है।
3. हुवावे वाय 9 प्राइम 2019 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी इटंरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरियंट के साथ लॉन्च हो सकता है।
4. हुवावे अपने नए और लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दे सकती है।
आपको बता दें कि हुवावे अगामी स्मार्टफोन वाय 9 प्राइम 2019 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एसडी कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दे सकता है। इसके साथ ही कंपनी इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS