Huawei का दमदार स्मार्टफोन Y9 Prime 2019 इस दिन होगा लॉन्च, जानें इससे जुड़ी अहम जानकारी

Huawei का दमदार स्मार्टफोन Y9 Prime 2019 इस दिन होगा लॉन्च, जानें इससे जुड़ी अहम जानकारी
X
हुवावे (Huawei) भारत में 1 अगस्त 2019 को अपने सबसे खास स्मार्टफोन वाय 9 प्राइम 2019 (Y9 Prime 2019) को लॉन्च करेगी। कंपनी वाय 9 प्राइम 2019 में शानदार स्पेसिफिकेशन (Y9 Prime 2019 Specifications) दे सकती है, लेकिन अब तक कंपनी वाय 9 प्राइम 2019 कीमत (Y9 Prime 2019 Price) का खुलासा नहीं किया है। कंपनी इस फोन को पहले ही कई दिग्गज स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) भारत में अपने सबसे खास स्मार्टफोन वाय 9 प्राइम 2019 (Huawei Y9 Prime 2019) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुवावे लेटेस्ट स्मार्टफोन वाय 9 प्राइम 2019 पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्मार्टफोन बाजार में पेश कर चुका है।

वहीं, कंपनी ने भारत में वाय 9 प्राइम 2019 के लॉन्च से पहले टीजर जारी किया है, जिसमें "कमिंग सून" लिखा है। आपको बता दें कि अब तक वाय 9 प्राइम 2019 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है।

हुवावे भारतीय बाजार में वाय 9 प्राइम 2019 को 1 अगस्त 2019 के दिन पेश करेगा और पहले यह फोन चीन समेत कई मार्केट में लॉन्च हो चुका है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर होगी और ग्राहकों को इसकी खरीदी पर आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं।

हुवावे वाय 9 प्राइम 2019 के संभावित स्पेसिफिकेशन (Huawei Y9 Prime 2019 Specifications)

1. हुवावे अगामी स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है।

2. कंपनी वाय 9 प्राइम 2019 स्मार्टफोन में हाईसिलीकॉन कीरिन 710 चिपसेट प्रोसेसर दे सकता है।

3. हुवावे वाय 9 प्राइम 2019 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी इटंरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरियंट के साथ लॉन्च हो सकता है।

4. हुवावे अपने नए और लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दे सकती है।

आपको बता दें कि हुवावे अगामी स्मार्टफोन वाय 9 प्राइम 2019 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एसडी कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दे सकता है। इसके साथ ही कंपनी इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दे सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story