खुशखबरी : Hyundai ने इस कार की कीमत में की 1.50 लाख रुपए की कटौती

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने हाल ही के दिनों में अपनी पहली हुंडई कोना (Hyundai Kona) इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है। वहीं, लोग हुंडई की इस एसयूवी को पसंद कर रहे हैं।
हुंडई ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को बढ़ाने के लिए अपनी कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत में पूरे 1.50 लाख रुपए की कटौती की है। साथ भारत सरकार ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले जीएसटी की दरों में भी भारी गिरावट की है। आपको बता दें कि हुंडई ने कोना इलेक्ट्रिक को 25.30 लाख रुपए की कीमत के साथ पेश किया था और कटौती के बाद इसकी कीमत 23.71 लाख रुपए हो गई है।
ये भी पढ़ें :- Hyundai Kona Review : इन खास वजहों से Hyundai Kona है भारत की पहली बेस्ट इलेक्ट्रिक कार, जानें इसकी खासिय
वैसे तो हुंडई ने कोना इलेक्ट्रिक कार को दो वर्जन में पेश किया है, जिसमें 39.2 केडब्ल्यूएच और 64 केडब्ल्यूएच बैटरी वर्जन शामिल हैं। लेकिन कंपनी ने हुंडई कोना के पहले वर्जन 39.2 केडब्ल्यूएच वाले वर्जन को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उतारा है। हुंडई कोना फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर का माइलेज देती है। कंपनी हुंडई कोन की सेल के लिए भारत के 11 नगरों में 15 डीलरशिप शोरूम खोले हैं।
सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार में 6-एयरबैग्स, ईबीडी और एबीएस, हिल आसिस्ट, गाइडलाइंस, इलेक्ट्रिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरा और प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में तीन वर्ष की असीमित किलोमीटर की वारंटी के साथ बैटरी पर 8 साल की वारंटी दी है।
ये भी पढ़ें :- ये हैं भारत की सबसे किफायती और बेहतरीन कार, जानें लिस्ट
दिग्गज कार मेकर कंपनी हुंडई ने अपनी पहली हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी में दमदार बैटरी दी है, जो कि 131 बीएचपी की ताकत और 395 एनएम टॉर्क जनकरेट करता है। वहीं, यह कार सिर्फ 9.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS