भारत में कल होगी Hyundai Grand i10 Nios लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कल अपनी सबसे लोकप्रिय ग्रेंड आई10 का अपग्रेडेड मॉडल हुंडई ग्रैंड आई10 नाइस (Hyundai Grand i10 Nios) को लॉन्च करने वाला है। नई दिल्ली में लॉन्च कार्यक्रम के दौरान हुंडई इस कार को पेश करेगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने पहले ही हुंडई ग्रेंड आई10 नाइओएस के सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन जारी किए है। साथ ही कंपनी ने इस कार की डीलरशिप भी करना शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें :- खुशखबरी : Hyundai ने इस कार की कीमत में की 1.50 लाख रुपए की कटौती
हुंडई ने इससे पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना (SUV Kona) को लॉन्च किया था। कार मेकर कंपनी ने अपनी अगामी कार हुंडई आई10 नाइओएस की बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्राहक इस कार को 11,000 रुपए में बुक कर सकते हैं। हुंडई ग्रेंड आई10 की कीमत और फीचर्स की जानकारी कल लॉन्च होने के बाद ही मिलेगी। इस कार को केवल भारत में पेश किया जाएगा।
हुंडई ग्रैंड आई10 नाइस के लुक की बात करें तो अन्य कारों इसका लुक बहुत अलग है। ग्रेंड आई10 के पहले पेश हुए मॉडल भी इसके साथ सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इस कार का डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुई सेंट्रो से काफी मिलता है। वहीं, हुंडई ने इस कार के बैक में दिए बंपर बहुत चौड़ा है, जो कि इसको एग्रेसिव लुक देता है। दूसरी ओर इसका लुक आगे से बहुत स्पोर्टी है।
इसे भी पढ़ें :- Hyundai का दमदार SUV Venue भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हुंडई ग्रैंड आई10 नाइस (Hyundai Grand i10 Nios) के अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। साथ ही अॅटोमेटिक एसी, सनरूफ, एपल कारप्ले समेत हुंदई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे सिस्टम दिए हैं। आपको बता दें कि कंपनी इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.2 लीटर का डीजल इंजन दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS