2020 Hyundai Verna की एडवांस बुकिंग हुई शुरू जानें, इसके दमदार फीचर्स और लांचिंग डेट

हुडंई वरना का दूसरा सी सेगमेंट सेडान कार जल्द ही मार्केट में आने वाला है। इतना ही नहीं कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। लोग इस की जमकर बुकिंग करा रहे है। इसकी वजह इसके बेहतरीन फीचर्स और मॉडल डिजाइन भी है। अगर आप भी कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो देखें सी-सेगमेंट सेडान कार Hyundai Verna का नेक्स्ट जेनरेशन वर्जन
सबसे अलग करता है यह फीचर
नई Verna facelift में ब्लू लिंक फीचर दिये गये है। जो इस गाडी को सबसे अलग बनाते हैं। इसमें लैंग्वेज बेस्ड वॉयस रिक्गनिशन फीचर दिया गया है। यह भारतीय अंग्रेजी को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही नेविगेशन, कॉल्स को कमांड देकर ही एक्सेस किया जा सकेगा। इस कार को ब्लू लिंक के कनेक्टेड कार सर्विस के रिमोट से इस्तेमाल किया जा सकता है।
इंजन
Verna facelift 2020 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी इस इंजन को पहले भी दूसरी कारों में लॉन्च कर चुकी है। इस इंजन को हुडंई ने अपनी वेन्यू मॉलड में इस्तेमाल कर चुकी है। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई Grand i10 Nios और Aura में भी किया है। Venue की तरह ही न्यू Verna में 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) मिलेगा। वहीं 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड होगा।
कार इंजन स्टार्ट स्टॉप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
क्लाइमेट कंट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
व्हीकल के स्टेटस की जानकारी, जैसे इंजन, दरवाजे, टायर प्रेशर और फ्यूल का स्तर
डोर लॉक और अनलॉक
व्हीलक चोरी का अलर्ट, जीयो फेंस, स्पीड, टाइम फेंस और वैलेट
कार की मात्र 25 हजार रुपये में कर सकते हैं बुकिंग
2020 Hyundai Verna की लॉन्चिंग इसी महीने के आखिरी हफ्ते तक होनी हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने कार की आधिकारिक तौर पर बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस कार की बुकिंग मात्र 25 हजार रुपये देकर की जा सकती है। इस कार में भी नई क्रेटा जैसा ही अपग्रेडेड ब्लूलिंक फीचर मिलेगा, लेकिन इसमें वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ का फीचर नहीं मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS