ICC World Cup 2019 : गूगल ने क्रिकेट विश्व कप 2019 के 12वें सीज़न के अवसर पर बनाया स्पेशल डूडल

आज से क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता यानि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) की शुरुआत होने वाली है और इस दिन का दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को बेसबरी से इंतजार था। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का यह सीज़न 12वां सीज़न है।
29 मई 2019 यानि बुधवार को इंगलैंड के लंदन शहर में क्रिकेट विश्व कप 2019 (World Cup 2019) ओपनिंग सेरेमनी (ICC World Cup 2019 Opening Ceremony) भी हो चुकी है। क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) के खास अवसर पर दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपना खास डूडल बनाया है। गूगल ने अपने डूडल में एक बॉल और विकेट को दिखाया है। अगर आप गूगल के डूडल पर क्लिक करेंगे, तो विश्व कप से जुड़ी जानकारी मिलेगी और साथ ही आज के दिन के मैच की भी जानकारी मिलेगी।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और आपस में मैदार पर भिड़ेंगी और यह टूर्नामेंट एक महीने तक चलेगा। वहीं, 14 जुलाई 2019 को क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा।
आज सभी की नज़रें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के पहले मैच पर है। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम मौजूदा समय में आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है और इस बार को विश्व कप इंग्लैंड में ही आयोजित हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम में भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आज के मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS