HDFC के बाद ICICI बैंक ने शुरू की मोबाइल एटीएम की सुविधा, घर के गेट पर ही निकाल सकेंगे रुपये

कोरोना वायरास के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। ऐसे में रुपयों की जरूरत होने पर लोगों को घर से बाहर न निकलना पडे। इसके लिए (HDFC BANK) एचडीएफसी बैंक के बाद (ICICI BANK) आईसीआईसीआई बैंक ने मोबाइल एटीएम शुरू कर दी है। जिसके बाद आप सोशल डिस्टेंसिग रखते हुए अपने घरों के बाहर या कुछ कदम पर जाकर ही एटीएम से रुपये निकाल सकेंगे। इसके लिए आपको ज्यादा दूर और बैंक या भीड में जाने की जरूरत नहीं होगी। आप के घर या कुछ कदमों की दूरी पर मोबाइल एटीएम पहुंचेगी। जिस से आप रुपये निकाल सकते हैं।
एचडीएफसी के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने शुरू की सुविधा
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही एचडीएफसी बैंक ने मोबाइल एटीएम मशीन की सुविधा घर तक पहुंचाने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब (ICICI BANK MOBILE ATM) आईसीआईसीआई बैंक ने भी मोबाइल एटीएम चलाने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक ( BANK) ने देशभर में मोबाइल एटीएम की व्यवस्था कर ली है। इस सुविधा से अब ग्राहक अपने दरवाजे पर खड़ी एटीएम वैन (ATM VAN) से कैश निकालने में सक्षम होंगे। उन्हें इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पडेगी। इसके साथ ही इन एटीएम को कहां रखा जाएगा, इसके बारे में फैसला संबंधित शहरों के जिलाधिकारी या नगरपालिका करेंगी। जिससे लोगों को सहूलियत होने के साथ ही किसी तरह की मारामारी न मचें। लोग एटीएम का इस्तेमाल सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कर सकें।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मौजूद रहेंगे मोबाइल एटीएम
बैंक अधिकारियों के अनुसार, यह मोबाइल एटीएम (Mobile ATM) को किसी खास स्थान पर चिन्हीत कर एक समय सीमा के तहत रखा जाएगा। इस दौरान लोग एटीएम से रुपये निकाल सकते हैं। अभी बैंक की तरफ से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यह एटीएम लोगों के घरों के आसपास एक स्थान पर खडे किये जाएंगे। जिससे जरूरत होने पर लोग एटीएम से रुपये निकाल सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS