अगर आपको भी चाहिए WhatsApp पर हर एक फीचर सबसे पहले, तो बस करना होगा यह काम

अगर आपको भी चाहिए WhatsApp पर हर एक फीचर सबसे पहले, तो बस करना होगा यह काम
X
आज हर एक व्यक्ति व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता है और व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा फीचर्स को रोल आउट करता है। लेकिन व्हाट्सऐप अपने नए फीचर्स को सबसे पहले अपने टेस्टिंग प्लेटफॉर्म यानि व्हाट्सऐप बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के लिए पेश करता है।

आज हर एक व्यक्ति व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता है और व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा फीचर्स को रोल आउट करता है। लेकिन व्हाट्सऐप अपने नए फीचर्स को सबसे पहले अपने टेस्टिंग प्लेटफॉर्म यानि व्हाट्सऐप बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के लिए पेश करता है।

इसके साथ ही व्हाट्सऐप अपने हर एक नए अपडेट को सिर्फ कुछ ही चुनिंदा यूजर्स के पहले पेश करता है और बाद में सबके लिए रोल आउट करता है। अगर आप भी व्हाट्सऐप के टेस्टिंग फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको इसको डाउनलोड करना होगा। यदि आप इस फीचर को एक्सिस कर लेते हैं, तो अन्य यूजर्स से पहले व्हाट्सऐप के नए फीचर्स को इस्तेमाल कर सकेंगे।

आपको व्हाट्सऐप के नए फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सऐप का बीटा वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आपको इंटरनेट ब्राउजर पर साइंन अप करना होग और फिर व्हाट्सऐप बीटा वर्जन को डाउनलोड करना होगा।

आपके रजिस्टर करने के बाद से ही आप व्हाट्सऐप के टेस्टर बन सकते हैं। वहीं, रेजिस्टर करने के चंद घंटों के बाद व्हाट्सऐप के टेस्टिंग प्लेटफॉर्म का लिंक मिल जाएगा। वहीं दूसरी तरफ यूजर्स एंड्रॉयड फोन के जरिए भी व्हाट्सऐप बीटा वर्जन को डाउनलोड कर सकेंगे। व्हाट्सऐप बीटा वर्जन को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और इसके बाद व्हाट्सऐप को सर्च करना होगा।

इतना करने के बाद यूजर्स Become a Beta Tester' सेक्शन में जाकर 'I'm In' बटन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद ज्वाइन पर दोबारा क्लिक करना होगा। इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद यूजर्स के फोन में बीटा वर्जन डाउनलोड हो जाएगा।

कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सऐप बीटा वर्जन को में लगातार नए फीचर्स और अपडेट आने के कारण व्हाट्सऐप हैंग हो जाता है। इस परेशानी से बचने के लिए आप व्हाट्सऐप बीटा वर्जन को डीलीट भी कर सकते हैं। अगर आप भी इस परेशानी से ग्रस्त है, तो आप गूगल प्ले स्टोर पर leave the program के ऑप्शन पर जाकर बीटा वर्जन को हटा सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story