भारतीय सरकार जल्द अमेरिकी वॉट्सऐप से करेगी अलविदा, बनाया जा रहा इंडियन मैसेजर ऐप

भारतीय सरकार जल्द अमेरिकी वॉट्सऐप से करेगी अलविदा, बनाया जा रहा इंडियन मैसेजर ऐप
X
सरकार द्वारा जूम ऐप का भी तलाशा जा रहा विकल्प। डाटा लिक होने की खबरों के बाद ज्यादातर जगहों पर इसका इस्तेमाल हुआ बंद

फेसबुक के बाद भारतीय लोगों के फोन में अपनी जगह बना चुके (American Whatsapp) अमेरिकी वॉट्सऐप को जल्द ही सरकार बाय बाय करने वाली है। इसकी तैयारी (Indian Government) भारतीय सरकार कर रही है। इसकी वजह भारत सरकार द्वारा (Whatsapp) वॉट्सऐप की जगह लेने के लिए अपना मैसेजर ऐप लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। अभी इस ऐप पर काम चल रहा है। इसका दावा खुद संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया है। भारत में नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (CDOT) द्वारा इंडियन वॉट्सऐप बनाने पर काम चल रहा है। जो ज्यादा सुरक्षित और लोगों के लिए आसान होगा। यह अपने देश का होगा।

जूम ऐप का भी खोजा जा रहा है विकल्प

मीडिया रिपोर्ग्स के अनुसार, जूम ऐप (Zoom App) से डेटा लीक किये जाने की खबरों के बाद अब इसका भी विकल्प तलाशा जा रहा है। सरकार इंडियन आईटी प्रोडेक्ट बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी कर रही है | जिसके लिए देश की करीब छोटी बड़ी 3 हजार से ज्यादा कंपनियों के आवेदन भी आये है। वहीं वॉट्सऐप को लेकर भी काम किया जा रहा है। जानकारों का दावा है कि अभी तक भारतीय समेत कई अन्य देशों में अमेरिकी कंपनी का वॉट्सऐप इस्तेमाल किया जाता है। इनसे डेटा चोरी होने का भी डर बना रहा है। ऐसे में भारत खुद अपना एक (Whatsapp) वाट्सऐप जैसा ही मैसेजर ऐप बनाने पर काम कर रहा है। जिसे जल्द ही लॉन्च भी किया जाएगा। इस ऐप को बहुत ही ज्यादा सुरक्षित और यूजर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा (Feature) फिचर्स से लैस किया जाएगा।

इन देशों में चलाया जाता है वॉट्सऐप

वहीं बात करें फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप की तो साल 2009 से संचालित वॉट्सऐप पर दुनिया में करोड़ों से भी ज्यादा यूजर्स है | इनमें भारत के अलावा चीन, इटली, फ्रांस और जापान समेत दर्जनों देशों के अंदर लोग अपने मोबाइल में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के (Made In Indian) मेड इन इंडिया अभियान के तहत भारतीय वॉट्सऐप के निर्माण पर जोर दिया है। माना जा रहा है कि इसी वर्ष इसकी लॉन्चिंग हो जाएगी।

Tags

Next Story