Infinix 8 हजार रुपए से कम में लॉन्च करेगा ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में

Infinix 8 हजार रुपए से कम में लॉन्च करेगा ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में
X
हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix जल्द ही भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, इनफिनिक्स के नए फोन की जाककारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मिली है और साथ इनफिनिक्स का नया फोन ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर भी लिस्ट किया गया है।

हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix जल्द ही भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, इनफिनिक्स के नए फोन की जाककारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मिली है और साथ इनफिनिक्स का नया फोन ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर भी लिस्ट किया गया है।

फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग से यह जानकारी मिली है कि इनफिनिक्स इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है और साथ ही इस फोन की कीमत 8 हजार रुपए से कम हो सकती है। यह माना जा रहा है कि इनफिनिक्स का यह फोन अब तक का सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन हो सकता है।

फ्लिपकार्ट पर इनफिनिक्स के नए फोन की लिस्टिंग के अनुसार, कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है और साथ ही इसमें बेजल-लैस डिस्प्ले दे सकती है। कंपनी ने इस फोन में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया है।

कंपनी ने इस फोन के कैमरे की खासियत भी बताई है और यूजर्स इस फोन से लो लाइट में भी फोटोग्राफी कर सकते है। इनफिनिक्स इस फोन में 6 इंच का डिस्प्ले दे सकती है और यह फोन फिल्पकार्ट पर एक्सक्लूसिव भी होगा। लेकिन अब तक फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

Tecno Camon i4 के फीचर्स

1. कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो कि नॉच फीचर से लैस है।

2. कंपनी ने इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

कंपनी ने इस फोन को 2 जीबी और 4 जीबी रैम वेरियंट में लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन के 2 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 9,599 रुपए और 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपए रखी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story