PAN कार्ड से जुड़ी यह जानकारी आपके काम की है, जरुर पढ़ें

पैन कार्ड के बारे में तो आप सभी जानते हैं। इसमें आपकी कई तरह की जानकारियां होती हैं। जैसे नाम, जन्मतिथि, फोटो पैन नंबर आदि। पैन कार्ड का उपयोग कहां होता है कहां नहीं होता है। यह हम आज आपको बताएंगे। PAN Card देश में हर टैक्सपेयर्स के पास होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल कहां-कहां किया जाता है। इसको लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम रहते है।
आपको बता दें कि गुवाहाटी हाईकोर्ट (Gauhati High Court) ने अपने एक फैसले में कहा है कि पैन कार्ड (PAN Card) किसी व्यक्ति की नागरिकता (Citizenship) प्रमाणित करने के दस्तावेज नहीं हैं। बावजूद इसके इसका इस्तेमाल कई जगह में होता है। आइए जानते हैं PAN का इस्तेमाल कहां-कहां जरुरी है।
इनकम टैक्स रिटर्न
पैन नंबर का इस्तेमाल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के दौरान होता है। आईटीआर फाइल करने के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है।
बैंक अकाउंट
अगर आप किसी बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आपको पैन कार्ड की जरुरत होती है। किसी बैंक में अकाउंट चाहे सेविंग हो या करेंट, पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। साथ ही डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए भी पैन कार्ड जरूरी है।
गाड़ी खरीद-बिक्री
अगर आप 5 लाख रुपये से अधिक कीमत में गाड़ी खरीद रहे हैं या पुरानी कार या गाड़ी की बिक्री करते हैं तब आपको पैन कार्ड डिटेल देना होता है।
निवेश में
अगर आप कहीं भी अपना पैसा निवेश करते है तो इसके लिए पैन होना जरूरी है। 50,000 रुपये से अधिक की राशि जमा करने या 5,00,000 रुपये से अधिक की कुल राशि के लिए पैन कार्ड आवश्यक है।
बीमा प्रीमियम जमा करने में
बीमाधारक को किसी भी वित्तीय वर्ष में 50,000 से अधिक की राशि प्रीमियम के रूप में जीवन बीमा के भुगतान के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत है।
प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने में
5 लाख रुपए या उससे ज्यादा कीमत की संपत्ति के खरीदने और बेचने में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। आप अगर अचल संपत्ति खरीदते हैं, जिसकी कीमत 50 लाख से ज्यादा है तो बिल्डर या विक्रेता को पेमेंट करते वक्त 1 प्रतिशत टैक्स चुकाना पड़ता है। आमतौर पर टीडीएस जमा करने (स्रोत पर टैक्स कटौती) के लिए आपके पास TAN (tax deduction account number) होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS