रोज 160 रुपये के निवेश से जीवन भर सुरक्षा के साथ मिलेगा लाखों रुपये का फंड, जानिए क्या है स्कीम

रोज 160 रुपये के निवेश से जीवन भर सुरक्षा के साथ मिलेगा लाखों रुपये का फंड, जानिए क्या है स्कीम
X
25 साल निवेश करने पर मिलेगा लाखों रुपये का अकाउंट, जल्द हो जाएंगे लखपति

जीवन में हर किसी को सुरक्षा और निवेश दोनों ही बहुत जरूरी है। ऐसे में आप सिर्फ 160 रुपये प्रतिदिन निवेश करने पर जीवन भर की सुरक्षा के साथ लखपति भी बन सकते है। जी हां यह निवेश आप (LIC) एलआईसी की पॉलिसी में कर सकते हैं। जिसकी वजह से आपको आर्थिक रूप से मजबूती मिलती रहती है और आप अपनी जरूरतों को पूरा करते रहते हैं। इस प्लान के तहत आप को सिर्फ 25 वर्ष के (LIC Money Back Plan) मनी बैक प्लान में निवेश करना होगा। जिसमें आपको दुर्घटना में मौत पर आपके परिवार को फायदा होगा ही, साथ ही दिव्यांग होने पर भी आपको काफी धन मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं इस पॉलिसी की विशेषताओं के बारें में

जानिए क्या है एलआईसी मनी बैक पॉलिसी

दरअसल, हम बात कर रहें हैं एलआईसी जीवन बीमा के 25 वर्षीय मनी बैक प्लान में रोजाना 160 रुपये का निवेश करने की। जिसमें 25 साल तक निवेश करने पर आपको 23 लाख रुपये मिल सकते हैं। वहीं आप लगातार किस्तें भरते रहते हैं तो 5, 10 और 15वें, 20वें साल में आप को इसका 15 फीसदी सुनिश्चित राशि भी दी जाएगी। इस प्लान को लेकर आप जीवन सुरक्षित करने के साथ ही लखपति भी बन जाएंगे। यह एलआईसी स्कीम लेने के लिए कम से कम उम्र 13 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम उम्र 45 साल का होता है। इस प्लान को एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड देकर खरीदा जा सकता है। इस पूरे प्लान की कुल कीमत 10 लाख रुपये है। जिसमें आपको एक्सिडेंटल डेथ और विकलांगता लाभ भी दिए जाते हैं।

लगातार 160 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 23 लाख रुपये

एलआईसी की मनी बैक पॉलिसी के तहत आप को हर दिन के हिसाब से 20 साल यानि 7300 दिनों तक 160 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से निवेश करना होगा। इसी तरह से आप को कुल 11,75,933 जमा करने होंगे। जो आपको 25 वें साल दो गुने से भी ज्यादा 23 लाख रुपये के आसपास मिलेंगे। इसके साथ ही पॉलिसी में 10 साल, 15 और 20 साल पूरे होने के बाद 3 बार और रिटर्न मिलेगा। यानी 20 साल पूरा होने तक आपके पास रिटर्न के रूप में 6 लाख रुपये आ चुके होंगे। उसके बाद 25 वें साल में आपको 11 लाख रुपये का बोनस, 2.25 लाख रुपये एफएबी मिलेगा।

Tags

Next Story