हर दिन 25 रुपये के निवेश से रिटायरमेंट तक बन जाएंगे करोड़पति , जानिए कहां करें निवेश

अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप ने अभी नौकरी या बिजनेस शुरू किया है तो यह खबर आप के लिए है। इसकी वजह यही वह उम्र है, जब हम अपने दम पर करोड़पति बनना चाहते हैं। इसके लिए आपको अपनी कमाई के साथ ही (Savings) बचत पर ध्यान देना होगा। जी हां इसकी वजह ये है कि आप कम बचत में भी (Retire) रिटायर होने तक की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे। इसके लिए सिर्फ आपको लगातार और सही जगह पर निवेश करने की जरूरत है। तो आपको बता दें कि आप हर दिन 25 रुपये का निवेश कर भी करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए आप को सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानि (SIP) एसआईपी में निवेश करने एक बेहतर विकल्प है। इससे एक तरफ जहां आप में (Invest) निवेश का अनुशासन कायम होता है वहीं लंबी अवधि में आपको बड़ी संपत्ति जुटाने में मदद मिलती है।
हर दिन 25 रुपये का निवेश बना देगा करोड़पति
अगर आप की उम्र 25 साल है और आप हर दिन सिर्फ 25 रुपये निवेश करने का विकल्प चुनते हैं। तो (Retirement Age) रिटायरमेंट की उम्र तक आप करीब 20 लाख रुपये का निवेश खडा कर लेंगे। वहीं रिटायर होते वक्त आपको मिलने वाली रकम 20 लाख रुपये से बढ़कर 1.3 करोड़ रुपये तक हो सकती है। वहीं अगर आप किसी (Equity Mutual Fund) इक्विटी म्यूचुअल फंड में अपना निवेश दोगुना कर रोज सिर्फ 50 रुपये का निवेश करें तो इससे आपको 35 साल बाद 2.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।
निवेश में इजाफा करने पर बढ सकती है और भी रकम
वहीं एसआईपी के जरिये (Equity Mutual Fund) इक्विटी म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में बेहतरीन नतीजे मिलते हैं। यह बात पिछले कई सालों के आंकडों से सिद्ध हो गई है। गुरुग्राम के फाइनेंशियल प्लानर की मानें तो एसआईपी की रकम में मामूली इजाफा करते हैं तो आपको प्लान के अंत में मिलने वाली राशि कई गुना बढ़ सकती है। इस फायदे को कंपाउंडिंग का असर कहते हैं जी हां अगर आप किसी इक्विटी म्यूचुअल फंड में आप हर दिन 40 रुपये का निवेश करेंगे। तो इससे आपको 35 साल बाद 1.8 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिल सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS