Share Bazar: लोअर सर्किट हटते ही फिर 11.51 प्रतिशत गिरा सेंसेक्स, 8 लाख करोड़ का नुकसान

कोरोना वायरस (Coronavirus) के असर और सोमवार को लॉकडाउन के चलते शेयर बाजार खुलने (Share Market Open) के कुछ देर बाद ही लोअर सर्किट लगाना पड़ा। लोअर सर्किट (Lower Circuit) हटते ही फिर से सेंसेक्स में 11.51 प्रतिशत की गिरावट आ गई। सेंसेक्स 3443.27 अंक तक लुढ़क गया। इसे मार्केट में करीब 8 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इस से पहले शेयरों में भारी गिरावट के चलते 13 मार्च को लोअर सर्किट लगा गया था।
बाजार में देखने को मिली बहुत बड़ी गिरावट
कोरोना वायरस का असर मार्केट पर इस कदर पड़ा कि कारोबारियों का लाखों करोड़ रुपये खत्म हो चुका है। इतना ही नहीं डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये से लेकर क्रूड ऑयल में भी भारी गिरावट आई है। साथ ही सेबी तरफ से किए गए बदलावों को देखते हुए शेयर बाजार सोमवार गिरावट के साथ खुला। इतना ही नहीं एक घंटे बाद लोअर सर्किट लगाना पडा। इसके हटाते ही बाजार फिर से तेजी से गिर गया। जिसके बाद (Sensex) सेंसेक्स 3443.27 अंक गिरकर 26,472.69 अंक पर जा पहुंचा। वहीं (Nifty) निफ्टी 11.34 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1,039.04 अंक लुढ़क कर 8,121.15 अंकों पर पहुंच गई।
मार्केट में 8 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान
वहीं जानकारों की माने तो शेयर बाजार के खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex Nifty Points) के अंक लुढ़कने से पहले पहर में ही कारोबारियों को 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पडा है। ऑयल कंपनियों बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ऑयल के अलावा ऑटो सेक्टर में भी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार गिर रहा है। शेयर मार्केट शुक्रवार को बढोतरी के साथ बंद हुई थी। ऐसे में शुक्रवार को कारोबार में जो निवेशकों ने रिकवरी की थी। वह सोमवार को बाजार खुलते ही नष्ट हो गई। शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,16,09,143.29 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार को यह मार्केट कैप 1,09,25,220.73 करोड़ रुपये पर आ गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS