iPhone : 5G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है iPhone 12

iPhone : 5G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है iPhone 12
X
iPhone : आईफोन के 11 सीरीज स्मार्टफोन के बाद अब ऐपल कंपनी नए फीचर के साथ आईफोन 12 जल्द बाजार में उतार सकती है।

iPhone 12: आईफोन लवर्स के लिए कंपनी जल्द आईफोन 12 (iPhone 12) बाजार में उतार सकती है। ऐपल कंपनी ने चार महीने पहले आईफोन 11 सीरीज के तीन स्मार्टफोन बाजार में उतारे थे। अब ऐसी चर्चा है कि आईफोन 12 जल्द आ सकता है।

इस बार कंपनी आईफोन 12 में रियर कैमरा में 3D डेप्थ-सेंसिंग और नए स्क्रीन साइज के अलावा पहली बार 5G कनेक्टिविटी का फीचर भी लाएगी। ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी इस बार भी तीन मॉडल iPhone 12, 12 Pro और 12 Pro Max लॉन्च कर सकती है।

स्क्रीन साइज पहले से अलग (Iphone 12 Screen Size)

खबरों की मानें तो इस बार आईफोन में कंपनी नए स्क्रीन साइज ला सकती है। वर्तमान आईफोन 11 सीरीज में सबसे छोटा डिस्प्ले 5.8 इंच और सबसे बड़ा डिस्प्ले 6.4 इंच का है। वहीं, आने वाली आईफोन सीरीज में सबसे छोटा डिस्प्ले 5.4 इंच और सबसे बड़ा डिस्प्ले 6.7 इंच का हो सकता है। आईफोन 12 में कंपनी पहले से बेहतर 120Hz का रिफ्रेश रेट दे सकती है। फिलहाल 90Hz का रिफ्रेश रेट चलन में है। ज्यादा रिफ्रेश रेट से फोन तेज और स्मूद चलता है।

फोन में हो सकते हैं चार कैमरे (Iphone 12 Feature)

iPhone 12 ऐपल का पहला क्वॉड कैमरा डिवाइस हो सकता है, जिसमें एक वाइड, एक अल्ट्रा वाइड, एक 2x टेलिफोटो और ToF कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

भारत में आईफोन 12 की कीमत (Iphone 12 Price In India)

इसके अलावा जाने माने ऐपल एनलिस्ट Ming-Chi Kuo ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि 5G चिप के चलते आईफोन की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी। ऐपल के स्मार्टफोन्स की कीमत 5जी फीचर के कारण 50 डॉलर यानी लगभग 3500 रुपये ज्यादा हो सकती है।


Tags

Next Story