Iphone यूजर्स को जल्द मिलेगा Whatsapp का खास फीचर, बिन एप खोले सुन सकेंगे Voice Message

Iphone यूजर्स को जल्द मिलेगा Whatsapp का खास फीचर, बिन एप खोले सुन सकेंगे Voice Message
X
व्हाट्सएप (Whatsapp) जल्द अपने आईफोन उपभोक्ताओं (Iphone Users) के लिए वॉयस मैसेज प्रिव्यू (Whatsapp Preview Voice Message) फीचर को लॉन्च कर सकता है। यह जानकारी वेबबीटा इंफो ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सांझा की है।

आज के दौर में दुनिया का लगभग हर एक व्यक्ति व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल करता है। वहीं, इस प्लेटफॉर्म पर रोजाना हजारों फोटो और वीडियो शेयर होती हैं। तो दूसरी ओर व्हाट्सएप अपने उपभोक्ताओं के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है।




इस कड़ी में व्हाट्सएप ने पिक्चर इन पिक्चर मोड और स्टिकर्स जैसे फीचर्स लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर एंड्रॉयड और आईओएस उपभोक्ताओं के लिए फोटो और वीडियो के प्रिव्यू नोटिफिकेशन का फीचर उपलब्ध है। अब व्हाट्सएप जल्द ही वॉयस मैसेज प्रिव्यू नोटिफिकेशन फीचर को आईफोन उपभोक्ताओं के लिए पेश कर सकता है।




व्हाट्सएप के अगामी वॉयस मैसेज नोटिफिकेशन फीचर की जानकारी वेबसाइट वेबबीटा इंफो ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सांझा की है। वेबबीटा के अनुसार, व्हाट्सएप अपने नए फीचर वॉयस मैसेज नोटिफिकेशन के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही इसके पहले आईफोन उपभोक्ताओं के लिए पेश करेगा। इस फीचर के जरिए उपभोक्ता वॉयस मैसेज को नोटिफिकेशन पैनल में ही सुन सकेंगे।

वेबबीटा की शेयर की गई तस्वीर में एक वॉयस मैसेज बटन दिख रहा है। लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा। वेबबीटा ने जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि भविष्य में व्हाट्सएप अपने उपभोक्ताओं के लिए इस फीचर के साथ कई और फीचर्स पेश करेगा।




एप्पल आईफोन 13 को सितंबर में लॉन्च कर सकता है और इसके साथ डार्क मोड भी उपलब्ध करवाया जा सकता है। रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि डार्क मोड को सबसे पहले आईओएस उपभोक्ताओं के लिए रोल आउट किया जाएगा। बाद में एंड्रॉयड उपभोक्ताओं के लिए पेश किया जाएगा।




बता दें कि इंस्टेंट चैटिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने आईओएस उपभोक्ताओं के लिए डायरेक्टली स्टिकर्स को प्रिव्यू करने का ऑप्शन दिया है। इस फीचर के तहत उपभोक्ता आसानी से लॉन्ग प्रेस कर स्टिकर्स को देख सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story