Coronavirus Lockdown: कर्मचारियों की छटनी नहीं करेगी ये आईटी कंपनी, सैलरी बढ़ाने पर भी लगाई रोक, अब नई भर्तियों को भी न

Coronavirus Lockdown: कर्मचारियों की छटनी नहीं करेगी ये आईटी कंपनी, सैलरी बढ़ाने पर भी लगाई रोक, अब नई भर्तियों को भी न
X
कोरोना की मार झेल रहे कारोबार के बीच (I.T Company)आईटी कंपनी ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, अगले सत्र में भर्ती खोल सकती है कंपनी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण और इसे रोकने के लिए देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) का असर लगभग हर कोरोबारी और ज्यादातर सेक्टरों में लगा है। इसमें आईटी (Information Technology Sector) भी अछूता नहीं है। इतना ही नहीं आईटी सेक्टर की नामी कंपनी (Infosys) इंफोसिस भी इसका दबाव मान रही है। जिसको लेकर कंपनी ने अभी से स्पष्ट कर दिया है कि वह नुकसान से भरपाई के लिए कर्मचारियों की सैलरी नहीं बढ़ाएगी। इतना ही नहीं कंपनी में अगले कुछ समय तक भर्तियों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। हालांकि इस बीच कंपनी अधिकारियों का दावा है कि वह अपने किसी (Employees) कर्मचारी को नहीं निकालेंगे।

दरअसल कंपनी के सीएफओ निलांजन रॉय ने कहा कि (Covid 19) कोरोना जैसी महामारी की मार हर सेक्टर पर पडी है। इसमें चाहे रिटेल, ट्रैवल, एनर्जी हो या फिर ऑयल सेगमेंट सभी पर इसका असर है। आईटी सेक्टर भी इसकी चपेट में है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि (Cards-Payments) कार्ड और पेमेंट्स सेक्टर को भी इससे उबरने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। हालांकि इन सब के बीच उन्होंने अपने कर्मचारियों को एक खुशखबरी जरूर दी। जिसमें दावा किया कि इंफोसिस अपने किसी भी (Employees Job) कर्मचारी को नहीं निकालेगी। साथ ही उन्हें ऑफिस बुलाने में जल्दबाजी नहीं होगी। राव ने कहा चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों को काम पर लौटाया जाएगा। इसमें पहले फेज में केवल 5 प्रतिशत और दूसरे में 15 कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया जाएगा। इस बीच कंपनी अधिकारियों ने बताया कि कंपनी हाल में किसी भी तरह की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।

कर्मचारियों के प्रमोशन और सैलरी में वृद्धि पर फिलहाल न

मीडिया रिपोर्ग्स के अनुसार, कंपनी ने अगले कुछ समय तक (Employees Promotion) कर्मचारियों के प्रमोशन रोकने और (Salary Hike) सैलरी में वृद्धि करने पर रोक की बात जरूरी कही है। इसकी वजह कंपनी अधिकारियों का दावा है कि इसी से कुछ खर्च कम कर कोरोना महामारी की मार से उबरने का प्रयास किया जाएगा। किसी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। देश की दूसरी सबसे बडी (Information Technology Company) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 2019-2020 की चौथी तिमाही में 6.3 प्रतिशत यानि 4335 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कोरोन वायरस के प्रकोप और कारोबारियों में हलचल को देख कंपनी ने अगली साल की किसी भी संभावनाओं का कोई अनुमान जारी नहीं किया है।

Tags

Next Story