ये कंपनियां दे रही है किफायती कीमत में ज्यादा Internet, ऐसे उठाएं लाभ

आज के वक्त में तकनीक (Technology) का तेजी से विकास हो रहा है। इसके साथ ही स्मार्टफोन कंपनियों से लेकर टेलीकॉम कंपनियां तक अपने उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखकर फोन्स और डेटा प्लान लॉन्च कर रही हैं।
जब से जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा है, तब से सस्ते डेटा प्लान की बाढ़ आ चुकी है। दूसरी ओर देश की दूसरी दिग्गज दूरसंचार कंपनियां (Telecom Companies) एयरटेल और वोडाफोन जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए सस्ते डेटा प्लान पेश कर रही हैं।
अगर आप भी अपने लिए किफायती और बेस्ट डेटा प्लान की खोज कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा टेलीकॉम कंपनियों के डेटा प्लान की लिस्ट लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों के कुछ खास और चुनिंदा डेटा प्लान (Recharge Packs) के बारे में.....
ये हैं दूरसंचार कंपनियों के बेस्ट डेटा प्लान
1. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 299 रुपए (Jio Data Packs) का डेटा प्लान पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने यूजर्स को 3 जीबी रोजाना दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
2. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 52 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 0.15 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 7 दिनों की है।
3. एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए (Airtel Data Packs) का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डेटा दे रही है। इसके साथ ही प्लान की वैधता सिर्फ 70 दिनों की है।
4. बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 98 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही कंपनी यूजर्स को कुल 39 जीबी डेटा दे रही है। लेकिन इस पैक में कंपनी किसी भी तरह की कॉल की सुविधा नहीं दे रही है।
5. वोडाफोन ने 50 रुपए का डेटा प्लान ऑफर किया है। वोडाफोन इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को 39.37 रुपए का टॉकटाइम दे रही है। वहीं, वोडाफोन के इस प्लान की वैधता सिर्प 28 दिनों की है।
6. वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 199 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही कुल 42 जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस मुफ्त दे रही है।
7. वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 509 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस की सुविधा दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS