जियो-एयरटेल-वोडाफोन और आइडिया के फिर से महंगे होंगे प्रीपेड प्लान, चुकानी पड़ेगी इतनी कीमत

जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स के लिए बुरी खबर है। कंपनी जल्द ही आने वाले दिनों में टैरिफ प्लान महंगे कर सकती है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने बीते वर्ष दिसंबर में ही प्रीपेड प्लान महंगे किए थे। इसमें ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे देने पडे थे। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी टैरिफ प्लान में 30 फीसदी तक बढोतरी कर सकती है। इस मामले में अभी कंपनियों की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है। अगर कंपनी अपने प्लान को 30 फीसदी तक बढाती है तो आइए जानते हैं किस प्लान पर कितना असर पडेगा।
जियो का 149 रुपये वाला प्लान 193 का हो जाएगा
अगर जियो के इस प्लान में 30 फीसदी इजाफा होता है, तो इसकी कीमत 193 रुपये हो जाएगी। इस प्लान के लिए आपको 44.7 अतिरिक्त देने होंगे। इस पैक में प्रतिदिन 1 जीबी डाटा, जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 एफयूपी मिनट, 100 एसएमएस, प्रीमियम एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन और 24 दिनों की वैधता मिलेगी।
एयरटेल का 219 रुपये वाला प्लान 284 का हो जाएगा
यदि एयरटेल के 219 वाले प्लान में 30 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो इसकी कीमत 284 रुपये हो जाएगी। इस प्लान के लिए 65.7 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे। इस रिचार्ज पैक में यूजर्स को 1 जीबी डाटा, 100 एसएमएस, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एप्स और 28 दिनों की समय सीमा मिलेगी।कितनी कीमत चुकानी होगी।
वोडाफोन आइडिया का 199 रुपये वाला प्लान 258 का हो जाएगा
वोडाफोन आइडिया का 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो 30 फीसदी इजाफे के बाद इस प्लान की कीमत 258 रुपये हो जाएगी। इस प्रीपेड प्लान के लिए यूजर्स को 59.7 रुपये एक्ट्रा देने होंगे। इस पैक में भी यूजर्स को 1 जीबी डाटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, मुफ्त में प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन और 28 दिनों की वैधता मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS