नेटवर्क न आने पर भी अब मोबाइल से कर सकेंगे वाॅइस और वीडियो कॉल, जियो ने की इसकी शुरुआत

नेटवर्क न आने पर भी अब मोबाइल से कर सकेंगे वाॅइस और वीडियो कॉल, जियो ने की इसकी शुरुआत
X
बिना सिग्नल आने पर (wifi calling) वाई-फाई से कर सकेंगे कॉल। कंपनी नहीं लेगी कोई चार्ज

मोबाइल में सिग्नल नहीं आने पर आपका मोबाइल फोन पर न कॉल आ पाती है और न आप न ही किसी को कॉल कर पाते है, लेकिन अगर आप जियो चला रहे हैं तो इस समस्या से निजात मिल जाएगी। यानि फोन में सिग्नल न आने पर भी आप वॉयस के साथ वीडियो कॉल भी कर (Wifi Video Call) सकते हैं। यह सुविधा जियो ने शुरू कर दी है। अब (Telecom Reliance Jio Call) टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को वाई फाई कॉलिंग की सर्विस (Wifi Calling Service) देने जा रही है। जिसके बाद आप फोन में सिग्नल न आने पर भी फोन को वाई फाई से कनेक्ट कर आसानी से वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई पेमेंट या अलग से सर्विस लेने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ अपने स्मार्टफोन में जाकर सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे। इसके बाद आप आसानी से बिना सिग्नल भी कॉल कर सकेंगे। वहीं दूसरी टेलिकॉम कंपनियां भी जल्द इस सर्विस की शुरुआत कर सकती है।

इस सर्विस का नहीं लिया जाएगा कोई चार्ज

नेटवर्क न आने पर वाई फाई से कॉल कनेक्ट कर उठाने या फिर करने का जियो से अलग से कोई चार्ज नहीं लेगा। इसमें आप आसानी और स्मूथ वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसमें voice/video-calling एक्सपीरियंस के लिएVoLTE और वाई-फाई सर्विस के बीच में स्विच करने की सुविधा है।

यह सर्विस आपको मिलेगी या नहीं ऐसे करें चेक

जियो की तरफ से ग्राहकों के लिए (Wifi Service Free) वाई फाई सर्विस बिल्कुल फ्री है, लेकिन यह सर्विस आपके फोन पर भी है या नहीं। यह जांच ने के लिए आप को आपको अपनी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाकर पता करना होगा कि आपका फोन लिस्ट में है या नहीं। अगर आपका फोन यह फीचर सपोर्ट करता है तो आप सेटिंग में कुछ एक बदलाव कर इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं।

सेटिंग में बदलाव कर ऐसे ले सकते है सर्विस का लाभ

फोन में सिग्नल न होने पर भी वाई फाई से कॉलिंग करने के लिए पहले अपनी सेटिंग में कुछ बदलाव करने पडेंगे। जियो की तरफ से यह फीचर 150 से भी ज्यादा स्मार्टफोन (SmartPhones) में मिल सकता है। इसमें सबसे पहले Android स्मार्टफोन्स के यूजर्स को सेटिंग्स में जाना होगा। यहां (Connections) का ऑप्शन मिलेगा। यहां (Wi-Fi Calling) के ऑप्शन को ऑन कर दें। इसके बाद आप आसानी से वाई फाई से कॉल कर सकते हैं।

Tags

Next Story