कम पैसे में परिवार के ज्यादा सदस्यों को कवर करता है हेल्थ इंश्योरेंस का फ्लोटर प्लान, भरना पड़ेगा कम प्रीमियम

कम पैसे में परिवार के ज्यादा सदस्यों को कवर करता है हेल्थ इंश्योरेंस का फ्लोटर प्लान, भरना पड़ेगा कम प्रीमियम
X
कम प्रीमियम के साथ ही (Floater Plan) फ्लोटर प्लान घर के 2 या 5 नहीं बल्कि साीधा 15 सदस्यों को देता हेल्थ सुरक्षा। बीमा कवर राशि भी होती है ज्यादा

आज के समय में जहां महंगाई आसमान छू रही हैं। वहीं किसी भी छोटी से छोटी बीमारी (Illness Treatment) का इलाज कराना मुश्किल होता जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों के एक बार के चार्ज से ही लोग सालों की कमाई हुई अपनी पूंजी को खत्म कर बैठते है। ऐसे में (Health Insurance Policy) हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी सबसे जरूरी है, लेकिन परिवार बडा हो तो सभी सदस्यों के लिए अलग अलग हेल्थ प्लान लेना जेब पर बहुत ही भारी पड़ता है। ऐसे में आप परिवार के सदस्यों के लिए (Family Floater Plan) फ्लोटर प्लान ले सकते हैं। इससे कम पैसों में आपके पूरे परिवार को वित्तीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिल सकती है। इस तरह के प्लान का फायदा है कि आप कम प्रीमियम (Policy Premium) पर परिवार के 2 या 4 नहीं बल्कि पूरे 15 लोगों तक का हेल्थ कवर ले सकते हैं। इसके साथ ही इसके तहत (Emergency Cover) इमरजेंसी में ऐड ऑन कवर जैसी सुविधा भी इसमें मिलती है।

फ्लोटर प्लान में कम प्रीमियम पर होता है ज्यादा फायदा

दरअसल, (Health Insurance Floater Cover Policy) हेल्थ इंश्योरेंस का फ्लोटर प्लान में परिवार के सभी सदस्य कवर हो जाते हैं। साथ ही सभी की प्रीमियम भी एक ही आती है। जैसे किसी परिवार में 6 सदस्य हैं। आप सभी के लिए 2-2 लाख रुपये का इंडिविजुअल प्लान लेते हैं। तो इसमें हर व्यक्ति को 2 लाख रुपये का ही (Health Cover) कवर मिलेगा। वहीं अगर आप 8 लाख रुपये का (Family Floater Plan) 'फैमिली फ्लोटर' प्लान खरीदते हैं तो सभी को दो के बजाय 8 लाख रुपये का कवर मिले जाएगा। जिसके बाद परिवार के किसी भी सदस्य के बीमार होने पर वह उसका लाभ ले सकेगा। चाहे फिर उसके इलाज में 6 से 7 या 8 लाख रुपये का खर्च ही क्यो न हो। आपको इसमें एक रुपया भी देने की जरूरत नहीं पडेगी। वही इसको लेकर कंपनी का मानना है कि अक्सर परिवार में एक या दो सदस्य ही इस तरह से बीमार पडते है। वैसे इसकी जरूरत नहीं होती।

इस प्लान में प्रीमियम भी लगता हे कम, सुरक्षा मिलती है ज्यादा

पॉलिसी कंपनियों के अनुसार, (Individual Health Policy) इंडिविजुअल और फैमिली फ्लोटर 'इनडेमनिटी' प्लान हैं। इसका मतलब यह है कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान हुआ खर्च आपको वापस मिलता है। फ्लोटर प्लान में आप अपने परिवार यानी पति या पत्नी, बच्चे, माता-पिता के साथ-साथ सास-ससुर यानी एक्सटेंडेड फैमिली कवर के रुप में ले सकते हैं। कई कंपनियां फ्लोटर प्लान में पहले से मौजूद माता-पिता की बीमारी को भी कवर करते हैं। हालांकि इसके लिए आपको (Policy Premium) प्रीमियम ज्यादा चुकाना पड़ेगा। कुल मिलाकर आप परिवार के 15 लोगों को फ्लोटर प्लान में आसानी से कवर कर सकते हैं।

Tags

Next Story