डाक घर में सिर्फ 20 रुपये में खुलवा सकते हैं खाता, बैंक के सेविंग खाते से भी ज्यादा मिलेगा ब्याज

डाक घर में सिर्फ 20 रुपये में खुलवा सकते हैं खाता, बैंक के सेविंग खाते से भी ज्यादा मिलेगा ब्याज
X
इसके अलावा भी (Post Office) पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के हैं कई लाभ, देश में कहीं भी करा सकते हैं ट्रांसफर

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर भारी असर पडा है। इसी को देखते हुए (RBI) भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की है। इन बैंकों में सबसे बडे सरकारी (State Bank Of India) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर प्राइवेट सेक्टर आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक भी शामिल है। ऐसे में इन बैंकों में सेविंग खाते में जमा रुपये पर ब्याज दर घटने से इस पर असर पडेगा। अगर आप अपने पैसे में ज्यादा बढोतरी चाहते हैं तो (Post Office Saving Account) पोस्ट ऑफिस के सेविंग खाते में रुपये जमा करा सकते हैं। इसकी वजह इस रुपये पर यहां ज्यादा ब्याज मिलना है। इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 20 रुपये में खाता खुलवाया जा सकता है।

सिर्फ 20 रुपये के बैलेस पर खुल जाएगा खाता

दरअसल, पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 20 रुपये में बचत खाता खुलवाया जा सकता है। हालांकि इसमें (Checkbook) चेकबुक की सुविधा नहीं मिलेगी। चेकबुक की सुविधा लेने के लिए आप को 500 रुपये जमा करने पर खाता खुलवाना पडेगा। इसके लिए आप को खाता खुलवाने के लिए धारक के दो फोटो, आधार कार्ड समेत कुछ अन्य दस्तावेजों के साथ पोस्ट ऑफिस से मिला एक फार्म भरना होगा। इसके अलावा (Post Office Account) पोस्ट ऑफिस की साइट पर ऑनलाइन भी खाता खुलवा सकते हैं। इसमें अकाउंट खुलवाने के साथ ही केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी। इसके आधार पर ही आपका खाता हाथों हाथ खुल जाएगा।

बैंक से ज्यादा मिलेगी ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने पर आप को राशि पर बैंक से ज्यादा ब्याज मिलेगा। पोस्टा ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर आप को 4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

खाते को कहीं भी करा सकते हैं ट्रांसफर

पोस्ट ऑफिस में खुले अपने सेविंग अकाउंट को आप जरूरत पडने पर देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करा सकेंगे। इसके साथ ही इसमें आप एक ज्वाइंट खाता भी खुलवा सकते हैं। खाते को शुरू करने के लिए 3 वित्तीय वर्षों में कम से कम एक लेन देन जरूरी है।

Tags

Next Story