LIC की इस पॉलिसी में हर माह 2250 रुपये का निवेश करने पर जल्द बन जाएंगे लखपति, मिलेंगे लाखों रुपये

LIC की इस पॉलिसी में हर माह 2250 रुपये का निवेश करने पर जल्द बन जाएंगे लखपति, मिलेंगे लाखों रुपये
X
एलआईसी की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी बचत के साथ सुरक्षा भी करती है। इसमें 15 से 20 साल की अवधि के बीच का (Insurance Premium) बीमा प्रीमियम भरना होगा

इस समय कोरोना संक्रमण का संकट चल रहा है, ऐसे में लाखों लोग बेरोजगार हो गये हैं तो हजारों लोग आर्थिक तौर पर कमजोर होने के चलते भूखे मरने की कगार पर पहुंच गये है। इस सबसे बचने के लिए आपकी पुरानी (Saving) बचत ही आपको इस संकट की घडी से उबार सकती है। जो आपकी और आपके परिवार के जीवन में आनंद (Jeevan Anand) की अनुभूति कराता है। जी हां हम एक ऐसी ही पॉलिसी के विषय में बताने जा रहे हैं जिसमें हर महीना सिर्फ 2250 रुपये का निवेश करने पर आप लखपति बन जाएंगे। इतना ही नहीं इसमें आपके जीवन रहने से लेकर उसके बाद भी रुपया दिया जाएगा। यानि आपका पूरा जीवन सुरक्षित रहेगा। जो आपकी बचत तो कराएगा ही साथ ही आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करेगा। (LIC Bima Policy) एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम है न्यू जीवन आनंद बीमा। इस स्कीम में बोनस के फायदों के अलावा रिस्क कवर पॉलिसी अवधि के समाप्त होने के बाद भी जारी रहता है।

पॉलिसी में यह हैं जरूरी बातें

अगर आपकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है तो आप इस पॉलिसी यानि (Lic New Jeevan Anand) एलआईसी की न्यू जीवन आनंद को ले सकते हैं। पॉलिसी के अंतर्गत आप को कम से कम 1 लाख रुपये और अधिकतम 50 लाख रुपये तक बीमा करा सकते हैं। जिसका आपको दोगुना मिलेगा। इसके लिए आप साल में एक बार या फिर दो या तीन और हर महीने भी (Policy Premium) पॉलिसी प्रीमियम भर सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत आपको 15 से 35 वर्ष के बीच प्रीमियम भरना होगा। जिसके बाद बीमा पूरा होने पर एलआईसी आपको बोनस के साथ रिटर्न करेगी। इतना ही नहीं इस बीच रुपये की जरूरत पडने पर आप अपनी इसी पॉलिसी से कर्ज भी ले सकते हैं। साथ ही इस पॉलिसी से आपको (Income Tax Benefits) इनकम टैक्स अधिनियम धारा 80डी के तहत प्रीमियम भुगतान के लिए टैक्स पर छूट भी मिलेगी। साथ ही पॉलिसी की मिलने वाली रकम पर एक रुपये का भी टैक्स नहीं लगेगा।

5 लाख रुपये की पॉलिसी में करना होगा इतना भुगतान

मानकर चलिए कि अगर आप 5 लाख रुपये पॉलिसी यानि जीवन कवर अप (Life Insurance) ले रहे हैं। तो आपको सिंपल रिवर्सनरी बोनस 5.04 लाख रुपए मिलेगा और फाइनल एडिशनल बोनस 10 हजार (Final Additional Bonus) होगा तो आपको 21 साल पूरे होने पर पॉलिसीधारक जीवित रहते हैं तो 10 लाख से ज्यादा मिलेंगे। वहीं पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड यानी 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। अगर पॉलिसी के बीच में डेथ हो तो- यदि किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मौत पॉलिसी के बीच में ही हो जाती है तो उनके द्वारा नामित नॉमिनी को जो बीमा राशि दी जाएगी जो बीमा राशि का 125 फीसदी होगा। वहीं बोनस और अंतिम बोनस भी मिलेगा। इसके साथ ही यह पॉलिसी लेने के लिए आप को सिर्फ 2250 रुपये प्रति माह या फिर एक मुस्त सालाना भी भर सकते हैं।

Tags

Next Story