जानिए किस तरह का पेट्रोल डीजल है BS-VI

क्या है BS नॉर्म्स (What is BS Norms)
भारत स्टेज एमिशन स्टैंडर्ड्स को साल 2000 में लाया गया था। यह एक एमिशन स्टैंडर्ड्स हैं जिन्हें केंद्र सरकार तय करती है। ये एमिशन स्टैंडर्ड्स इंटरनल कंबशन इंजन इक्विपमेंट (मोटर व्हीकल शामिल) से निकलने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए तय किए जाते हैं। अलग-अलग नॉर्म्स केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई समयरेखा और मानकों के अनुसार ही लागू किए जाते हैं, जो भारत सरकार एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, पर्यावरण वन मंत्रालय के अंतर्गत आता है ।
क्या है BS-VI के फायदे ( Benefits of BS-VI )
BS-VI लागू होने के बाद प्रदूषण को लेकर पेट्रोल और डीजल कारों के बीच ज्यादा अंतर नहीं रह जाएगा। पेट्रोल वाली कारों से 25 फीसदी और डीजल वाली कारों से 68 फीसदी तक नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन कम हो जाएगा। साथ ही डीजल कारों से PM (Production Manifold) का उत्सर्जन 80 फीसदी तक कम होने की संभावना बताई जा रही है।
इससे पहले इस साल एक अप्रैल 2019 से राजस्थान के चार जिले करौली, भरतपुर, अलवर और धौलपुर तथा उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुज्जफरनगर, गाजियाबाद, शामली, हापुड़, बुलंदशहर और बागपत के साथ ही आगरा शहर में BS-VI पेट्रोल डीजल मिलने लगे थे। सिर्फ हरियाणा के सात जिलों में उनकी उपलब्धता नहीं थी लेकिन अब मंगलवार यानी एक अक्टूबर से शुरू हो गई है ।
जानिए क्या है Bharat Emmission Standrads
* अगर कोई गाड़ी अपने तय लिमिट से ज्यादा pollution फैलाता है तो उस गाड़ी को यूरोप में नहीं बेचा जा सकता है।
* Euro Norms (अनुमानित उत्सर्जन स्तर) जिसे Bharat Stage ने अपनाया है। इसके हिसाब से सभी वाहनों की Pollutant छोड़ने की तय सीमा होना चाहिए। Pollutant का मतलब Nitrogen (NO),Carbon Dioxide (CO2),Suspended Particulate Matter और Sulphur होते है।
* यह Euro Norms धीरे-धीरे देश के सभी हिस्से में लागू कर दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS