ट्रेडिंग में #BanTikTok, जानिए क्या है इस अपील के उठने का कारण

टिकटॉक पर पहले लड़की को धमकी देने व उसके बाद उस पर पानी फेंक कर (Acid Attack) एसिड अटैक के रूप में दिखाये जाने के वीडियो को लेकर लंबी रार शुरू हो गई। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटी भी इस चीनी ऐप (Chinese App) के खिलाफ खडे होने के साथ ही टिकटॉक बैन (TikTok Ban) करने की अपील करने लगे। इसी बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की चेयरपर्सन रेखा शर्मा (Rekha Sharma)ने रविवार को बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) के एक ट्वीट का जवाब भी दिया। इसके साथ ही उनके इस ट्वीट पर एक्शन लेते हुए (TikTok) टिकटॉक से जवाब मांगा। इसी के बाद से टिकटॉक बैन करने की मांग उठ चुकी है।
दरअसल, कुछ दिन पहले लड़कियों पर (Acid) तेजाब हमले को बढ़ावा (Promoting Acid Attacks) देने वाला एक चौंकाने वाला टिकटॉक वीडियो (TikTok Video)दिखाया गया है। इस वीडियो को (TikTok Star) टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) ने बनाया था। उसके इस वीडियो पर 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। टिकटॉकर (TikToker) एक लड़की पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे बताया गया है कि वो एसिड है। वह लड़की को पहले धमकी देता है और फिर पानी फेंक देता है। इसके अगले सीन में लड़की का चेहरा जला हुआ दिखता है। यह सब देखकर भी (TikTok) टिकटॉक ने इस वीडियो को नहीं हटाया।
महिला आयोग के आवाज उठाने पर हटाया वीडियो
वहीं बीजेपी नेता ने यह टिकटॉक वीडियो राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा (Rekha Sharma) को टैग किया। जिसको देखने के बाद महिला राष्ट्रीय आयोग की रेखा शर्मा ने लिखा कि हम इस वीडियो को पुलिस और टिकटॉक इंडिया को भेजते हैं' इसके कुछ मिनटों बाद ही टिकटॉक ने यह वीडियो अपने यहां से हटा दिया। इस घटना के बाद से ही ट्विटर पर #BanTiktok टॉप ट्रेंड कर रहा है।
#BanTikTok के साथ उठ रही डिलीट करने की मांग
वहीं #BanTikTok बैन के साथ यूजर्स में टिकटॉक को (UnInstall) अन-इंस्टॉल करने की अपील का मैसेज वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं कुछ लोग फैजल सिद्दीकी की खूब आलोचना कर रहे हैं। जिन्होंने लडकी पर तेजाब दिखाने वाली जैसी वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। वहीं लगातार टिकटॉक की आलोचना के बीच इसकी (TikTok Rating) रेटिंग में घटकर 3.2 हो गई है। ट्विटर यूजर्स इस हैशटैग के साथ ऐसे रिएक्शन्स दे रहे हैं। वही फैजल सिद्दीकी जिसने यह वीडियो बनाई थी। वह टिकटॉक वीडियो पर पहले से ही विवादों में छाये हुए आमिर सिद्दकी के भाई हैं। हाल ही आमिर ने इस बारे में अपनी राय दी कि टिकटॉक बेहतर क्यों है और बताया था कि इस एप में YouTube की तुलना में अधिक कॉन्टेंट है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS