Coronavirus: अब उदय कोटक ने पीएम केयर्स फंड में दान किये 25 करोड रुपये, एक साल केवल 1 रुपये ही लेंगे सैलरी

कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी अब देश में तेजी से फैल रही है। धीरे धीरे मिनटों के हिसाब से आंकड़े बढ रहे हैं। ऐसे में सरकार के फंड की कमी न हो, इसको देखते हुए लगातार उद्योगपति भी मदद के लिए अपने हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी कडी (Kotak Mahindra Bank Ceo) महिंद्र बैंक के सीईओ ने उदय कोटक ने अपनी अगले साल की सैलरी पीएम केयर्स फंड (Pm Cares Fund) में जमा कर दी है। उदय कोट की एक साल की सैलरी 25 करोड़ रुपये है। वहीं अगले साल यानि 2020 2021 में वह सिर्फ 1 रुपये (Salary) सैलरी ही लेंगे।
सीईओ के फैसले को देख टीम ने भी अपनी सैलरी का 15 प्रतिशत कटौती का किया फैसला
महिंद्रा कोटक बैंक के सीईओ द्वारा कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए अपनी सैलरी के 25 करोड रुपये दान करने का पता लगते ही सभी ने वाहवाही की। वहीं कोटक महिंद्र ग्रुप (Mahindra Group) के टॉप लीडरशिप टीम ने भी अपनी सैलरी में 15 प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला लिया है। पीएम केयर्स फंड में अपनी एक साल की सैलरी के 25 करोड रुपये जमा कराने की घोषणा कोटक महिंद्र बैंक ने गुरुवार को की। इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक अधिकारियों ने घोषणा करते हुए कहा कि ग्रुप की टॉप लीडरशिप टीम ने एकजुट होकर सहायतापूर्ण रूप से अपनी सैलरी में 15 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला लिया है। यह कटौती अगले साल यानि 2021 के लिए होगी।
सैलरी के नाम पर सिर्फ 1 रुपया लेंगे उदय कोटक
इतना ही नहीं बैंक ने कहा कि सीईओ उदय कोटक ने अपने अगले साल की सैलरी को पीएम केयर्स फंड में दान कर दिया है। वह सैलरी के रूप में सिर्फ 1 रुपया ही लेंगे। वहीं कोटक ग्रुप द्वारा पहले भी महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 करोड़ रुपये जमा कराए जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS