KTM 390 Adventure: इटली के बाद भारत में होगी लॉन्च, ये हैं दमदार फीचर्स

KTM 790 Adventure से प्रेरित KTM 390 Adventure टेस्टिंग के बाद अब भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है। इस बाइक को लॉन्चिंग के करीब एक महीने पहले ही पेश किया गया है। 390 Adventure,390 Duke का ऑफ-रोड वर्जन है। कंपनी ने 390 एडवेंचर को इटली के मिलान में EICMA ( (Esposizione Internazionale Ciclo Motociclo e Accessori) में पेश किया है।
KTM 390 Adventure Price
अगर हम 390 Adventure की कीमत की बात करें तो भारत में इसे लगभग 3 लाख रूपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही KTM 390 एडवेंचर कंपनी की पहली BS6/Euro 5 model बाइक होगी।
KTM 390 Adventure Features
इस बाइक में आपको फ्रंट में 100/90-19 और रियर में 130/80-17 टायर दिए गए हैं, 373सीसी, सिंगल- सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 44bhp का पावर और 37Nm का टार्क देगा।
390 नेकेड से इसकी तुलना की जाए तो 390 एडवेंचर का स्टियरिंग हेड एंगल और टेल बिलकुल अलग- सा दिखता है। साथ ही इसका व्हीलबेस भी लंबा है।
बाइक का ग्राउंट क्लियरेंस की बात करें तो वह 200mm का है, वहीं सीट की हाइट (855mm) थोड़ी ऊंची है।
इसके अलावा एडवेंचर का फ्यूल टैंक भी बड़ा है। इसकी फ्यूल कैपेसिटी ( Capacity) 14.5 लीटर्स की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS