Jio, Airtel और Vodafone ने जारी किए बेस्ट पोस्ट पेड प्लान

Jio, Airtel और Vodafone ने जारी किए बेस्ट पोस्ट पेड प्लान
X
रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) ने अपने यूजर्स के लिए बेस्ट पोस्ट पेड प्लान जारी किये हैं। टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) उपभोक्ताओं को कम कीमत में अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और सब्सक्रिप्शन जैसे सुविधाएं दे रही है।

भारत के टेलीकॉम बाजार (Telecom Market) में रिलायंस जियो (Reliance Jio) की एंट्री के बाद से ही प्री-पेड प्लान्स के साथ पोस्ट पेड प्लान की जंग शुरू हो गई है। इसमें देश की सभी दिग्गज दूरसंचार कंपनियां (Telecom Companies) अपने बेस्ट और किफायती पोस्ट प्लान (Cheapest Postpaid Plans) को पेश कर रही हैं। तो दूसरी ओर इस वॉर से उपभोक्ताओं को भी बहुत लाभ हो रहा हैं। इस समय जियो के साथ सबसे ज्यादा उपभोक्ता जुड़े हुए हैं, इसकी वजह यह है कि कंपनी कम कीमत में सबसे ज्यादा सुविधाएं दे रहा है। तो वही दूसरी तरफ रिलायंस को टक्कर देने के लिए एयरटेल (Airtel), वोडाफोन (Vodafone) समेत कई कंपनियां जबरदस्त डेटा पैक रोल आउट कर रही हैं। अगर आप भी अपने लिए सस्ते और ज्यादा सुविधा वाले पोस्ट पेड प्लान (Post Paid Plans) की खोज कर रहे हैं, तो हम आपके लिए बेस्ट पोस्टपेड प्लान की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में हमने आपके लिए 500 रुपए से कम कीमत के पोस्ट पेड प्लान को जोड़ा है। इस लिस्ट में रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) के पोस्ट पेड प्लान शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं इन खास 500 रुपए से कम के प्लान के बारे में....

ये हैं अब तक के सबसे बेस्ट पोस्ट पेड प्लान

रिलायंस जियो का पोस्ट प्लान (Jio Post Paid Plan)

जियो ने उपभोक्ताओं के लिए 199 रुपए का शानदार पोस्ट पेड प्लान रोल आउट किया है। कंपनी इस पैक में अपने उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड लोकल के साथ नेशनल कॉलिंग का लाभ के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दे रही है।

इसके साथ ही कंपनी उपभोक्ताओं को 25 जीबी डेटा दे रही है। यदि डेटा समय से पहले खत्म हो जाता है, तो उपभोक्ताओं को प्रति जीबी 20 रुपए की दर से देना होगा। इसके अलावा कंपनी उपभोक्ताओं को जियो एप का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दे रही है।

वोडाफोन के पोस्ट पेड प्लान (Vodafone Post Paid Plan)

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए 399 और 499 रुपए का पोस्ट पेड प्लान पेश किए हैं। कंपनी 399 और 499 रुपए के डेटा प्लान में उपभोक्ताओं को लोकल और नेशनल की अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है। वहीं, कंपनी 499 रुपए के प्लान में 75 जीबी के साथ 399 रुपए के प्लान में 40 जीबी का डेटा उपलब्ध करवा रही है।

वहीं, कंपनी 200 जीबी डेटा रोल ओवर का लाभ दे रही है। इसके अलावा वोडाफोन अपने दोनों पोस्टपेड प्लान के तहत उपभोक्ताओं को जी5 और वोडाफोन प्ले टीवी के साथ अमेज़न प्राइम की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दे रही है।

एयरटेल का पोस्ट पेड प्लान (Air Tel Post Paid Plan)

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने वोडाफोन की तरह 399 और 499 रुपए का पोस्ट पेड प्लान को लॉन्च किया है। कंपनी उपभोक्ताओं को 399 रुपए पोस्ट पेड प्लान के तहत 40 जीबी डेटा दे रही है। वहीं, 499 रुपए पोस्ट प्लान में 75 जीबी डेटा की सुविधा दे रही है।

एयरटेल लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मुहैया करवा रहा है और साथ ही दोनों प्लान के साथ अमेज़न प्राइम की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दे रहा है। वहीं, एयरटेल 499 रुपए के पोस्ट प्लान में उपभोक्ताओं को तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दे उपलब्ध करवा रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story