दमदार बैटरी के साथ LG W30 Pro, W30 और W10 हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

दमदार बैटरी के साथ LG W30 Pro, W30 और W10 हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
X
कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी (LG) ने आज भारत में अपने सबसे दमदार स्मार्टफोन्स एलजी डब्ल्यू 10, एलजी डब्ल्यू 30 और एलजी डब्ल्यू 30 प्रो लॉन्च किया है। एलजी ने अपने तीनों नए स्मार्टफोन्स में कई खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक शामिल है।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी (LG) ने आज भारत में अपने सबसे दमदार स्मार्टफोन्स एलजी डब्ल्यू 10, एलजी डब्ल्यू 30 और एलजी डब्ल्यू 30 प्रो लॉन्च किया है। एलजी ने अपने तीनों नए स्मार्टफोन्स में कई खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक शामिल है।

इसे भी पढ़े: CFMoto भारत में जल्द करेगा एंट्री, 300 से लेकर 650 सीसी के इंजन वाली बाइक्स होंगे शामिल, जानें इनकी खूबियां

कंपनी ने एलजी डब्ल्यू 10 और एलजी डब्ल्यू 30 को बजट सेंगमेंट में पेश किया है, लेकिन कंपनी ने डब्ल्यू 30 प्रो की किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। वही दूसरी तरफ एलजी अपने ग्राहकों के लिए एलजी डब्ल्यू 10 और डब्ल्यू 30 को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न (Amazon) पर 3 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध करवाएगा।

चलिए जानते है एलजी के नए स्मार्टफोन एलजी डब्ल्यू 10 और डब्ल्यू 30 की कीमत और फीचर्स के बारे में....

एलजी डब्ल्यू 10 की कीमत और स्पेसिफिकेश्न

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपने नए स्मार्टफोन एलजी डब्ल्यू 10 की कीमत 8,999 रुपए रखी है। वहीं, एलजी डब्ल्यू 10 स्मार्टफोन की सेल 3 जुलाई से शुरू हो जाएगी और इस सेल में ग्राहकों को शानदार ऑफर्स मिल सकते हैं। वहीं, कंपनी ने इस फोन को ट्यूलिप परपल और स्मोकी ग्रे कलर में पेश किया है।




एलजी डब्ल्यू 10 के फीचर्स

1. एलजी ने इस फोन में 6.19 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

2. कंपनी ने इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर और साथ ही 3 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।

3. कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

4. एलजी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, 4जी वोल्ट और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।

एलजी डब्ल्यू 30 की कीमत और स्पेसिफिकेश्न

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने डब्ल्यू 30 की कीमत 9,999 रुपए रखी है। वहीं, ग्राहक इस फोन को 3 जुलाई 2019 से खरीद सकते है और कंपनी इस फोन की सेल में ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे सकती है, जिसमें नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर शामिल हो सकते हैं। कंपनी ने इस फोन को थंडर ब्लू, प्लैटिनम ग्रे और ऑरोरा ग्रीन कलर में लॉन्च किया है।




एलजी डब्ल्यू 30 के फीचर्स

1. एलजी अपने नए फोन में 6.26 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डॉट फुलविजन डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

2. कंपनी ने इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम के साथ 32 इंटरनल स्टोरेज दी है।

3. कैमरे की बात करें तो कंपनी डब्ल्यू 30 के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

4. एलजी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट के साथ फेसअनलॉक फीचर दिया है और साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी दी है। साथ ही कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, 4जी वोल्ट और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

एलजी डब्ल्यू 30 प्रो की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

एलजी ने डब्ल्यू 30 प्रो की कीमत को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है और यह माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस फोन के दाम का खुलासा कर सकती है।




एलजी डब्ल्यू 30 प्रो के फीचर्स

1. कंपनी एलजी डब्ल्यू 30 स्मार्टफोन में 6.27 इंच का एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

2. एलजी ने नए फोन डब्ल्यू 30 प्रो में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया है और साथ ही 4 जीबी रैम + 64 इंटनरल स्टोरेज दी है।

3. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। साथ ही सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

इसे भी पढ़े: ऐप्पल ने iOS 13 और iPadOS ऑपरेटिंग सिस्टम का पब्लिक बीटा वर्जन किया लॉन्च, जानें कैसे करें डाउनलोड

4. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, 4जी वोल्ट और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें कंपनी ने 4000 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story