लॉकडाउन 4 में रेड जॉन में भी हो सकेगी मोबाइल, लैपटॉप से लेकर गैर जरूरी सामान की डिलीवरी, मिली छूट

लॉकडाउन 4 में रेड जॉन में भी हो सकेगी मोबाइल, लैपटॉप से लेकर गैर जरूरी सामान की डिलीवरी, मिली छूट
X
लॉकडाउन 3 में सरकार ने रेड और कंटेनमेंट जोन को छोड़कर ऑरेंज और ग्रीन जोन में गैर जरूरी सामान डिलीवरी करने की दी थी छूट

लॉकडाउन 3 के बाद सोमवार लॉकडाउन 4 शुरू हो गया है। इसबीच ही ज्यादा तो नहीं, लेकिन गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने 31 मई तक बढ़ाए गये लॉकडाउन 4 में विशेष तौर पर प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां खोलने की अनुमति दे दी है। इसमें (E-Commerce Sites) ई-कॉमर्स साइटों को सबसे ज्यादा राहत दी गई है। जिसके तहत अब (Online Site) ऑनलाइन साइट रेड जोन एरिया में भी गैर-जरूरी सामानों (Non-Essential Goods Delivery) की डिलिवरी कर सकेगी। अब रेड जोन में होने के बावजूद आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, और स्नैपडील जैसी कंपनियों से मोबाइल से लेकर लैपटॉप, टीवी, फ्रिज या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मगवा सकते हैं।

अब इन तीनों जोन में होगी गैर जरूरी सामान की डिलीवरी

दरअसल, लॉकडाउन 4 में गृह मंत्रालय ने रेड में भी (E-Commerce) ई-कॉमर्स को जरूरी और गैर-जरूरी सामानों को बेचने की इजाजत दी गई है। इससे पहले लॉकडाउन 3 में सरकार ने सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जॉन में ही गैर जरूरी सामान डिलीवरी करने की अनुमति दी थी। अब इसे भी जारी कर दिया। हालांकि कंटेनमेंट जोन में अभी गैर-जरूरी सामान (Delivery) डिलीवरी की अनुमति नहीं मिली है।

कंटेनमेंट जोन में सिर्फ अनिवार्य सेवाओं की होगी अनुमति

कंटेनमेंट जोन में सिर्फ अनिवार्य सेवाओं की ही अनुमति होगी। कंटेनमेंट जोन घोषित करने का अधिकार राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को दे दिया गया है। वहीं इसको लेकर (Online Company) ऑनलाइन कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट को (E-Mail) ई-मेल का जवाब दिया गया है। वहीं पेटीएम मॉल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास मोठे ने कहा कि सरकार के इस कदम से कंपनी को रेड जोन में पड़ने वाले अधिकतर बड़े शहरों के कई इलाकों में डिलिवरी करने में मदद मिलेगी।

Tags

Next Story