Coronavirus: सवारियों को कोरोना से बचाने के लिए चालक ने बदला ई-रिक्शा का डिजाइन, आनंद महिंद्रा ने देखते ही दिया बड़ा ऑफर

Coronavirus: सवारियों को कोरोना से बचाने के लिए चालक ने बदला ई-रिक्शा का डिजाइन, आनंद महिंद्रा ने देखते ही दिया बड़ा ऑफर
X
ई-रिक्शा चालक (E-Rickshaw Driver) ने सवारी को कोरोना से बचाने के लिए बनाये सेफरेट केबिन। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख आनंद महिंद्रा ने दिया बड़े पद पर नौकरी का ऑफर

दुनिया के साथ ही देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है। इसके साथ ही सरकार लगातार मास्क लगाने से लेकर किसी से टच न होने और सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) बनाये रखने की लोगों से अपील कर रही है। इसी को ध्यान में रखकर एक ई-रिक्शा चालक (E-Rickshaw Driver) ने अपने रिक्शा को इस तरह से मॉडिफाई कर दिया। जिस से कि उसके रिक्शा में बैठने वाली सवारी कोरोना से बचाव के सारे मानकों को पूरा किया कर सकें। रिक्शा चालक ने सभी सवारियों के बीच डिस्टेंस के साथ ही टच न होने पाये। इसके लिए अलग अलग चार केबिन टाइप तैयार कर दिये। इस तरह के रिक्शा को देख किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया ट्वीट पर शेयर कर दिया। जिसे देखते ही महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने देखते ही रिक्शा चालक को बडे पद पर नौकरी का ऑफर दे दिया है। हालांकि अब तक ई रिक्शा चालक कहा का है। यह पता नहीं लग पाया है।

कोरोना से बचाव के सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए किया डिजाइन, वायरल हुआ वीडियो

देश में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार लगातार मास्क लगाने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)बनाये रखने की अपील कर रही है। इसके साथ ही लॉकडाउन कर लोगों को घरों से बाहर न निकलने की नसीहत भी दी गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक (E-Rickshaw Driver) ई-रिक्शा चालक का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ई रिक्शा चालक ने अपने रिक्शा को इस तरह से डिजाइन कर दिया कि उसमें कोरोना को लेकर जैसे टच न होने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने जैसे सभी नियम पूरे करते हुए 5 लोग आसानी स बैठ सकते हैं। (E-Rickshaw Design) ई-रिक्शा का डिजाइन देख लोग चालक की इस क्रिएटीवी की लोग दाद दे रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर हमेशा अलर्ट रहने वाले उद्योगपति महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का भी इस तरफ ध्यान गया। उन्होंने यह वीडियो देख ट्वीट किया।

सोशल मीडिया पर वीडियो देखते ही दिया नौकरी का ऑफर

आनंद महिंद्रा ने ई-रिक्शा चालक द्वारा रिक्शा में कोरोना को देखते हुए किये गये। बदलावों को देखकर (Anand Mahindra) आनंद महिंद्रा इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ट्वीटर पर ही ई रिक्शा चालक को नौकरी का ऑफर दे दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए महिंद्रा ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर से इस ई-रिक्शा चालक को रिसर्च एंड डिवेलपमेंट टीम में बतौर (Advisor) एडवाइजर अपॉइंट (JOB) करने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि हमारे देश के लोगों की तेजी से नया खोजने की और नई परिस्थितियों में ढल जाने की क्षमता देख से मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं।

बता दें कि अभी तक यह नही पता लग पाया है जिस ई रिक्शा चालक का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वह कौन है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो (West Bengal) पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक उसका नाम, गांव या जगह का पता नहीं लग पाया है।

Tags

Next Story