देश में लॉकडाउन को देख रिलायस जियो और बीएसएनएल से लेकर इन टेलीकॉम कंपनियों ने शुरू किया वर्क फ्रॉम होम डेटा प्लान

कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन (LockDown) के बीच प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर्स कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी गई है। वहीं ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिन के घरों में (Broadband) ब्रॉडबैंड या इंटरनेट (Internet) नहीं लगा है। उनकी इसी परेशानी को हल करने और लोगों को घरों से बाहर न निकलना पडे। इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों ने (Work From Home data Plan) वर्क फ्रॉम होम डेटा प्लान लांच किया है। यह प्लान रिलायंस जियो, बीएसएनएल, आइडिया और वोडाफोन कंपनियों ने लांच किये है। जिसके तहत इतना डेटा मिलेगा कि आप घर बैठे आसानी से काम कर सकेंगे।
टेलीकॉम कंपनियों एक दिन में दे रहे 2 से 3 जीबी डेटा
वर्क फ्रॉम होम में लोगों को कोई समस्या न हो, इसके लिए वोडाफोन, रिलांयस जियो, बीएसएनएल और आइडिया ने अपने इंटरनेट प्लान लांच (Internet Plan Launch) किये है। इन प्लान के तहत आपको हर दिन 2 से 3 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसकी कीमत भी बहुत कम रखी गई है। यह प्लान कंपनियों ने लॉकडाउन (LockDown) के बीच आईटी से लेकर इंटरनेट से संबंधित काम करने वाले कर्मचारियों के वर्क को घर पर ही स्मूथ बनाने के लिए किया है। इसके साथ ही प्लान में कम रुपये में ज्यादा डेटा दिया जा रहा है।
रिलायंस जियो मोबाइल प्लान्स
जियो की ओर से हाल ही में 251 रुपये का वर्क फ्रॉम होम प्लान शुरू किया गया है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। हालांकि, इस प्लान में कॉल बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे। इसी तरह कंपनी की ओर से इसके चार डेटा ऐड-ऑन वाउचर्स पर डबल डेटा ऑफर भी किया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने 2 जीबी और 3 जीबी डेली डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग और ऑफ-नेट मिनट्स के साथ र्कइ नये प्लान भी लांच किये है।
ये कंपनियों के डेटा प्लान
रिलायंस जियो वर्क फ्रॉम होम के लिए तीन डेटा प्लान लेकर आई है। इसमें पहला प्लान 251 रुपये में 51 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। वहीं 249 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड जियो से जियो 1 हजार मिनट कॉल और 2 जीबी डेटा प्रति दिन मिलेगा। इसके साथ ही 359 रुपये में कंपनी 28 दिनों के लिए 3 जीबी प्रतिदिन डेटा और अनलिमिटेड जियो से जियो कॉल दी जाएगी।
वोडोफोन का डेटा प्लान
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम के तहत 249 रुपये 28 दिन के लिए 3 जीबी डेटा लांच किया है। इसके साथ ही 399 रुपये में 56 दिन के लिए 3 डेटा दिया जा रहा है। वहीं 599 रुपये में कंपनी 84 दिनों के लिए 3 जीबी डेटा प्रति दिन का प्लान लेकर आईइ है।
बीएसएनएल के ये प्लान भी वर्क फ्रॉम होम में कारगार
भारत संचार निगत लिमिटेड की तरफ से कोई डबल डेटा प्लान वर्क फ्रॉम होम के लिए शुरू नहीं किया गया है, लेकिन इसके पुराने प्लान भी वर्क फ्रॉम होम के लिए काम कर सकेंगे। इसकी वजह बीएसएनएल के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलना है। बीएसएनएल के 365 रुपये के प्लान में 60 दिनों तक प्रति दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। वहीं 485 रुपये के प्लान में कंपनी 134 दिनों के लिए प्रतिदिन 3 जीबी डेटा ऑफर कर रही है। वही 997 रुपये के प्लान में 180 दिनों के लिए 6 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। वहीं 1098 के प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है।
आइडिया में कुछ ऐसे हैं इंटरनेट प्लान
आइडिया ने भी कई प्लान लांच किये है। इसके तहत 16 रुपये में 1 दिन के लिए 1 जीबी डेटा, वहीं 48 रुपये में 28 दिनों के लिए 3 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। कंपनी 599 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए 6 जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS