Lok Sabha Election 2019 : अगर आपका भी Voter ID कार्ड हो गया है गुम, तो ऐसे निकाले डुप्लीकेट

Lok Sabha Election 2019 : अगर आपका भी Voter ID कार्ड हो गया है गुम, तो ऐसे निकाले डुप्लीकेट
X
Lok Sabha Election 2019 : आज देश में लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण की वोटिंग जारी है। चौथे चरण में देश के 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजें से शुरू हो चुका है और शाम 6 बजें तक मतदान खत्म हो जाएगा।

Lok Sabha Election 2019 : आज देश में लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण की वोटिंग जारी है। चौथे चरण में देश के 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजें से शुरू हो चुका है और शाम 6 बजें तक मतदान थम जाएगा।

इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। साथ ही इन चुनावों को लेकर देश की सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो रही हैं। दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है और साथ ही कई सारे कैंपेन चला रहा हैं।

कई बार ऐसा हो जाता है कि आपका वोटर आईडी कार्ड गलती से गुम हो जाता है या फिर कहीं गिर जाता है। ऐसे में आप वोट नहीं डाल सकते हैं। नए वोटर आईडी कार्ड बनावने के लिए आपको सरकारी ऑफिस में कई चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन फिर भी वोटर आईडी कार्ड बनने में समय लगता है।

हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले है, जिसकी मदद से आप आसानी से डुप्लीकेट वोटर आईडी निकाल सकते हैं। इससे आपका समय भी काफी बचेगा और आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा। तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस......

ऐसे निकाले वोटर आईडी कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी

1. सबसे पहले आपको स्टेट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

2. अब आपको यहां पर EPIC-002 फॉर्म भरना होगा और कॉपी को डाउनलोड करना होगा।

3. फॉर्म एंटर करने पर आपको चुनिंदा डॉक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ जोड़ना होगा, जिसमें FIR की कॉपी, एड्रेस प्रूफ, पहचान पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स शामिल है।

4. इतना करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसको आप इलेक्शन ऑफिस की वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे।

5. फॉर्म भरने के बाद इलेक्टोरेल दफ्तर फॉर्म को वैरिफाई करेगा, जिसके बाद डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड को कलेक्ट कर सकते है।

इन लिंक पर जाकर भरें फॉर्म

https://ceodelhi.gov.in/home.aspx

http://as1.and.nic.in/newelection/index.php

http://ceoandhra.nic.in/ceoap_new/ceo/index.html

http://ceoarunachal.nic.in/

http://ceoassam.nic.in/

http://www.elections.tn.gov.in/vote/index.aspx

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story