Maruti जल्द छोटी एसयूवी S-Presso को करेगी लॉन्च, रेनो क्विड को देगी चुनौती, जानें कीमत और खूबियां

Maruti जल्द छोटी एसयूवी S-Presso को करेगी लॉन्च, रेनो क्विड को देगी चुनौती, जानें कीमत और खूबियां
X
देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी नई कार एस-प्रेसो (S-Presso) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी जल्द ही माध्यवर्ग के लोगों के लिए अपनी सबसे छोटी एसयूवी पर काम कर रही है और मारुति की नई कार की जानकारी आउटेल ने दी है।

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी नई कार एस-प्रेसो (S-Presso) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी जल्द ही माध्यवर्ग के लोगों के लिए अपनी सबसे छोटी एसयूवी पर काम कर रही है और मारुति की नई कार की जानकारी आउटेल ने दी है।

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी नए कॉन्सेप्ट मारुति सुजुकी फ्यूचर एस (Maruti Suzuki Future S) पर काम कर रही है और कंपनी ने बीते वर्ष ऑटो एक्सपो में पेश किया था। वहीं, कंपनी सुजुकी फ्यूचर एस को त्यौहार के सीज़न में लॉन्च कर सकती है।

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी एस प्रेसो में ऑल्टो के मुकाबले ज्यादा स्पेस दिया है और कंपनी इस कार को ऑल्टो से रिप्लेस नहीं करेगी। मारुति आगामी कार एस प्रेसो में 1.0 थ्री-सिलेंडर इंजन दे सकती है, जो कि 68 पीएस की ताकत के साथ 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

सरकार के नए नियमों को ध्यान में रखकर कंपनी एस प्रेसो में बीएसवीआई (BSVI) का इंजन देगी। इसके अलावा कंपनी आगामी कार एस प्रेसो के एएमटी वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है।

मारुति सुजुकी आगामी कार एस प्रेसो में टच-स्क्रीन इन्फोटेमेंट सिस्टम, स्मार्टप्ले स्टूडियो यूनिट दे सकती है, जो कि कंपनी ने नई वेगनआर में दिया है। इसके साथ ही कंपनी इस कार में कस्टामाइजेबल डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन भी दे सकती है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी संभावित कीमत 4.5 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक रख सकती है।

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इससे पहले अपनी किफायती कीमत में छोटी एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) को लॉन्च किया था। वहीं, मारुति सुजुकी अपनी अगामी कार एस-प्रेसो को बॉक्सी अनुपात के साथ पेश करेगी और इसमें कॉम्पैक्ट पैकेज का हल्का एसयूवी डिजाइन देगी।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी छोटी एसयूवी एस-प्रेसो में बड़े हेडलैंप्स के साथ टेल लैंप्स दे सकती है, जो कि बलेनो में इस्तेमाल किए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी इस कार में 1.3 इंच का व्हील्स दे सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story