देश की पहली BS6 CNG ALTO बाजार में आई, जानें कीमत और फीचर्स

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार ऑल्टो (Alto) के एस-सीएनजी (S-CNG) में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट lxi s और दूसरा lxi (o) s उपलब्ध है, lxi s वर्जन की कीमत 4.32 और lxi (o) s की कीमत 4.36 लाख रुपये रखी गई है। कार के इंजन को BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के मुताबिक अपडेट किया गया है। ऑल्टो एस भारत में सीएनजी (CNG) के साथ बीएस 6 कम्प्लाइंट होने वाली पहली कार हैं। ऑल्टो एस सीएनजी डयूअल इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट और इंटेलिजेंस इंजेक्शन सिस्टम से लैस है।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सीएनजी ऑल्टो (CNG Alto) के खास फीचर्स (Features)
-माइलेज की बात करें तो कार निर्माताओं का कहना है कि सीएनजी मॉडल Alto BS6 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
-Maruti Suzuki S-CNG (मारुति सुजुकी एस-सीएनजी व्हीकल) दो ईसीयू (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम से लैस हैं। वाहनों को खात तौर पर ट्यून किया जाता है और सभी तरह के इलाकों में बेहतर प्रदर्शन के लिए कैलिब्रेट किया जाता है।
-Alto BS6 S-CNG (ऑल्टो बीएस 6 एस-सीएनजी) की शुरुआत के साथ, कंपनी ने हरित गतिशीलता की दिशा में अपने प्रयासों को मजबूत किया है।
-ऑल्टो बीएस 6 एस-सीएनजी को बेहतर प्रदर्शन, सुरक्षा, लंबे समय तक चलने वाले इंजन, सुविधा और माइलेज देने के लिए बनाया गया है। मारुति सुजुकी के ग्रीन वाहनों का बड़ा पोर्टफोलियो पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
मारुति की तरफ से पहला बीएस 6 वाहन ऑल्टो ही था। इसे 2019 में बाजार में उतारा गया था। बीएस 6 की सेल पर बात करें तो कंपनी अब तक एक लाख से अधिक यूनिट सेल कर चुकी है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने अपना स्पोर्टी S वेरिएंट बाजार में पेश किया था। पिछले एक दशक की बात करें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS