लॉकडाउन 3 में छूट मिलते ही मारुति ने बेची 5000 कार, ग्राहकों के घर कराई डिलीवरी

लॉकडाउन 3 में छूट मिलते ही मारुति ने बेची 5000 कार, ग्राहकों के घर कराई डिलीवरी
X
लॉकडाउन के बीच अप्रैल माह में कंपनी की नहीं बिकी थी की एक भी कार, इससे भारी नुकसान का जताया था अनुमान

कोरोना वायरस और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच देश में हर सेक्टर में भारी नुकसान हुआ है, लेकिन लॉकडाउन 3 से शुरू हुई धीरे धीरे छूट से अब सभी कारोबार और उद्योग से लेकर लोगों का जीवन पटरी पर आ रहा है। इसी कडी में लॉकडाउन 3 में छूट मिलते ही (Maruti Suzuki) मारुति सुजुकी ने अब तक 5000 कार की डिलिवरी (Car Home Delivery) कर दी है। कंपनी कार शोरूम खोलकर लोगों को (Online Car Booking) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कार की बिक्री का ऑप्शन दे रही है। इसके साथ ही कार की होम डिलीवरी कर रही है।

मारुति सुजुकी के पूरे देश में देश में 1350 शोरूम और 300 वैल्यू आउटलेट हैं। कंपनी का दावा है कि इन सभी पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SoPs) को ध्यान में रखते हुए कामकाज जारी है। सभी (Showroom in Social Distancing) शोरूम में सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। शोरूम के भीतर और बाहर लगातार सैनिजाइजेशन किया जा रहा है। इतना ही नहीं कंपनी (Online Option) ऑनलाइन ऑप्शन देने के साथ ही यहां साइट पर विजीट करने वाले लोगों को कॉल कर फीचर व अन्य जानकारी दे रही है। इसके साथ ही घर तक कार पहुंचा भी रही है।

कंपनी का मानेसर प्लांट भी हुआ शुरू

एक महीने से भी ज्यादा दिनों तक बंद रहने के बाद सरकार से मिली छूट के बाद मारुति ने अपनी (Car Manufacturing) मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। इसके लिए 12 मई से हरियाणा के मानेसर स्थित (Maruti) मारुति प्लांट को शुरू कर दिया गया है। मारुति सुजुकी इंडिया के सीईओ केनिची अयुकावा ने कहा कि जो कस्टमर कार की (Home Delivery) होम डिलिवरी चाहते हैं, हम उनकी सेवा कर खुश हैं। कार खरीदने का अनुभव बिल्कुल सुरक्षित और शानदार रहे, हमारी यही कोशिश रहती है।

अप्रैल में नहीं बिकी कंपनी की एक भी कार

बता दें कि कोरोना के संक्रमण (Coronavirus) के चलते अचानक जारी हुए लॉकडाउन की वजह से अप्रैल माह में मारुति समेत कोई भी (Auto Mobile Companies) ऑटोमोबाइल कंपनी की देश में एक भी कार नहीं बेच जा सकी। 4 मई से लॉकडाउन तीन की शुरुआत हुई थी। इसमें कारोबारियों ने फिर से काम शुरू किया। जिसके बाद देश के ज्यादातर उद्योग खुले है। अब मारुति समेत तमाम ऑटो कंपनियों ने शोरूम और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कामकाज शुरू करा दिया है।

Tags

Next Story