Maruti XL6 Vs Ertiga : जानें आपके लिए मारुति की कौनसी गाड़ी है परफेक्ट

Maruti XL6 Vs Ertiga भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इस समय कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां मौजूद हैं। साथ ही ये कंपनियां अपने ग्राहकों के बजट और मांग को ध्यान में रखकर गाड़ियां पेश कर रही हैं। इस कड़ी में लोकप्रिय कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 21 अगस्त यानी बुधवार को प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) मारुति एक्सएल 6 (Maruti Suzuki XL6) को लॉन्च कर दिया है। साथ ही इस गाड़ी को प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचाया जाएगा।
मारुति ने इस कार में कई खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इसको अन्य कारों काफी अलग बनाते हैं। मारुति सुजुकी एक्सएल6 का लुक बहुत बोल्ड और स्पोर्टी है। यह कार हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म की तर्ज पर बनी है। वही दूसरी ओर कंपनी ने मारुति सुजुकी अर्टिगा 2019 (Maruti Suzuki Ertiga 2019) को पेश किया है। इस कार को भी एमवीपी के तहत बनाया गया है। आज हम दोनों गाड़ियों का रिव्यू देने वाले हैं, जिससे आप अपने लिए बेहतर कार का चुनाव कर सकेंगे। आप इस रिव्यू में दोनों की कारों की कीमत और स्पेसिफिकेशन को बेहतर तरीके से जान सकेंगे।
मारुति सुजुकी एक्सएल 6 की कीमत (Maruti Suzuki XL6 Price)
मारुति सुजुकी ने नई कार एक्सएल 6 के दो वेरियंट को बाजार में पेश किया है, जिसमें जेटा और एल्फा शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने इस कार में मैन्युअल समेत ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। पहले वेरियंट की बात करें तो कंपनी ने इसमें मैन्युअल गियर बॉक्स दिया है और इसकी 9,79,689 रुपए कीमत रखी है। वहीं, दूसरे वेरियंट में एल्फा मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है और इसकी कीमत 10,36,189 रुपए रखी है। तीसरे वेरियंट में ऑटोमेटक गियरबॉक्स शामिल हैं, जिसकी कीमत 11,46,189 रुपए है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा 2019 की कीमत (Maruti Suzuki Ertiga 2019 Price)
वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने अर्टिगा को कई मॉडल्स में पेश किया हैं, जिसमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई एटी, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई एटी और जेडएक्सआई प्लस शामिल हैं। कंपनी ने पहले वेरियंट की 7.55 लाख, दूसरे वेरियंट की 8.27, तीसरे वेरियंट की 9.29 लाख, चौथे वेरियंट की 9.10 लाख, पांचवे वेरियंट की 10.06 लाख और छठे वेरियंट की 9.61 रुपए रखी है।
आपको बता दें कि मारुति की अर्टिगा का जेडएक्सआई मॉडल हाल ही में लॉन्च हुई एक्सएल6 के जेटा वेरियंट से 70 हजार रुपए सस्ती है। साथ ही अर्टिगा का जेडएक्सआई एटी मॉडल जेटा एटी से 84 हजार रुपए सस्ता है।
मारुति सुजुकी एक्सएल 6 की स्पेसिफिकेशन (Maruti Suzuki XL6 Specifications)
मारुति ने नई कार में 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 103एचपी की ताकत के साथ 138 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस वाहन में 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। साथ ही सरकार के फैसले को ध्यान में रखकर कंपनी इस कार में बीएस6 एमिशन नियम के तहत इंजन दिया है।
इसे भी पढ़ें :- Maruti Suzuki Vitara Brezza की डिटेल हुई लीक, AMT समेत जानिए इस रॉयल कार के फीचर्स और कीमत
कंपनी ने प्रीमियम कार में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेस एंट्री और रियर एसी वेंट्स शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने इस कार में ड्राइवर सीट के पास एयरबैग्स, ईबीडी और एबीएस, आईसो फिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ हाइस्पीड वॉर्निंग अलर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, ऑटोमेटिक वेरियंट में हिल होल्ड फंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम यानी ईएसपी दिया है।
इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इस कार में ब्लैक कलर का कैबिन दिया है। वहीं, डैश बोर्ड पर महंगा दिखने वाली स्टोन फिनिश और 3 लाइन में 6 सीट दी हैं। इसके अलावा आर्मरेस्ट समेत दो अलग कैप्टन सीट्स दी गई हैं। वही दूसरी तरफ स्टीयरिंग व्हील पर लेदर फिनिश दिया है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा की स्पेसिफिकेशन (Maruti Suzuki Ertiga 2019 Specifications)
आपको बता दें कि मारुति ने इस कार को साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। कंपनी ने मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है, जो कि 4000 आरपीएम के साथ 94 बीएचपी की ताकत जनरेट करता है। वहीं, यह इंजन 1500 से लेकर 225 आरपीएम और 225 एनएम टॉर्क पैदा करता है। मारुति ने इस कार में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में कट अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल, 12 सेफ्टी फीचर्स, एयर बैग्स, पैसेजर्स एयर बैग्स, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन दिया हैं। वहीं, इस कार का लुक बहुत बोल्ड है। इस कार की लंबाई 99 मिमी और चौड़ाई 40 मिमी हैं। पहले लॉन्च हुए मॉडल की तुलना में यह वेरियंट काफी बड़ा है। इसका व्हील बेस 2,740 मिमी है।
दोनों में से कौन है बेहतर
यदि आप भी अपने लिए ज्यादा फीचर्स वाली प्रीमियम कार को चुनना चाहते हैं, तो आप मारुति सुजुकी एक्सएल 6 को चुन सकते हैं। वहीं, कंपनी ने इस कार में बेहतर सीट्स के साथ प्रीमियम लुक दिया है। इसके अलावा इसका टॉप मॉडल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। लेकिन आप किफायती कीमतों एमवीपी कार खरीदना चाहते हैं, तो आप लिए मारुति सुजुकी अर्टिगा बेस्ट है। आप इस कार के ऑटोमेटिक वेरियंट को अपने लिए चुन सकते हैं, क्योंकि इसके मॉडल की कीमत एक्सएल6 से 1 लाख रुपए सस्ती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS