भारतीयों को स्वदेश लाने से पहले ही ठप हुई उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट, रिकवर करने में जुटा एनआईसी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इसके साथ अपने देश के साथ ही अन्य देशों में इससे भी ज्यादा खराब स्थिती है। इस बीच भारतीयों को स्वदेश लाने की तैयारी में जुटी उड्डयन मंत्रालय (Ministry Of Aviation) की वेबसाइट (Website) बुधवार को ठप हो गई। जिसके बाद दूसरे देशों में फंसे हजारों भारतीयों को लाने के लिए यात्रा में खलल पडने का आदेश भी जाहिर किया जा रहा है। हालांकि साइट को चालू करने के लिए (NIC TEAM) एनआईसी की टीम को लगाया गया है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही साइट को ठीक कर गुरुवार को उड्डयन मंत्रालय की तरफ विमान भेजा जाएगा। जो दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को लेकर वापस लौटेगा।
विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने की सरकार ने की थी घोषणा
दरअसल, केंद्र सरकार ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा था कि ऐसे समय में दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की हमें चिंता है। इसके लिए सभी इंतजाम किये जा रहे हैं। गुरुवार यानि 7 से 13 मई के बीच 12 देशों में फंसे लगभग 15,000 भारतीयों को वापस लाया जाएगा। इसके लिए एयर इंडिया अपने 64 उड़ानों का परिचालन करेगी। सरकार की घोषणा के बाद हजारों लोगों ने राहत की सास ली थी। इसी को लेकर उड्डयन मंत्रालय में भी तैयारी में जुटा था। इसबीच ही बुधवार को 12 बजकर 22 मिनट पर मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट भारी ट्रैफिक की वजह से ठप हो गई है। इसकी जानकारी लगते ही उन हजारों लोगों की सास अटक गई है। जो विदेशों में फंसे अपनों के वतन वापसी की राह देख रहे थे।
एनआईसी साइट को सही करने में जुटी
वहीं मंत्रालय ने साइट के ठप होते ही एनआईसी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की टीम को इसे सही करने के लिए लगा दिया है। वहीं एयर इंडिया कि वेबसाइट पर लिखा कि असुविधा के लिए हमें खेद है। उधर साइट को रिकवरी का काम चल रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि साइट ठीक हो जाएगी। वहीं अगर साइट जल्द ही चालू नहीं होती है। तो इसका असर सात मई को विदेशों में फंसे भारतीयों को अपने देश लाने के लिए जाने वाली उड्डयन मंत्रालयों के विमानों पर पड सकता है। यानि वह भी कैंसल हो सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS