अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराए नहीं, ऐसे झट से मिल जाएगा

अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराए नहीं, ऐसे झट से मिल जाएगा
X
अब फोन खोने पर आप भारत सरकार की सीईआईआर (CEIR) वेबसाइट पर जाकर चोरी हुए स्मार्टफोन की शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है,या कहीं गिर गया है तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है। ना ही आपको बार-बार इसके लिए पुलिस स्टेशन के चक्कर काटने पड़ेगे। आपका फोन तलाशने में भारत सरकार आपकी मदद करेंगी। भारत सरकार ने पिछले साल सीईआईआर (CEIR) वेबसाइट को लॉन्च किया था। इस वेबसाइट के माध्यम से आप चोरी हुए स्मार्टफोन की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। आप यहां जाकर अपना मोबाइल नंबर ब्लॉक कर सकते हैं। शिकायत दर्ज कराते समय एफआईआर (FIR) की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करना होगा।

चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन की ऐसे करें शिकायत


-चोरी या गुम हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कराने के लिए सबसे पहले आपको सीईआईआर https://ceir.gov.in/Home/index.jsp की आधिकारिक साइट पर जाना होगा।


-अब आपको लेफ्ट साइड के टॉप कॉर्नर में सीईआईआर सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आपको Block Stolen / Lost Mobile के विकल्प को चुनना पड़ेगा।


-इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आप गुम या चोरी हुए डिवाइस की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। यहां आपको मोबाइल नंबर, फोन का ईएमआई नंबर और मोबाइल के बिल की कॉपी अपलोड करनी होगी।


-अब नीचे आपको उस जगह की जानकारी (राज्य और लोकेशन) भरनी होगी, जहां आपका फोन चोरी या गुम हुआ था। इसके अलावा आपको एफआईआर की कॉपी भी अपलोड करना होगी।

-इतना करने के बाद आपको अपना नाम और एड्रेस की जानकारी भरनी होगी। इसके साथ ही प्रमाण के लिए आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करना पड़ेगी। इसके बाद सबमिट बटन पर टैप करते ही आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

Tags

Next Story