नौकरी पेशा लोगों के लिए सरकार ने EPFO के नियमों में किया बदलाव, प्राइवेट कर्मचारी निकाल सकेंगे 75 प्रतिशत रकम

लॉकडाउन के बीच हजारों कर्मचारियों के बेजरोजगार होने से लेकर आर्थिक परिस्थितियों से लडने के लिए वित्त मंत्री (Finance Minister) ने ऐसे लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने इसके तहत ईपीएफओ के रेगुलेशन में बदलाव किया जाएगा। जिसके तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PM Gareeb Kalyan Scheme) के तहत संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों अपने प्रोविडेंट फंड (PF) खाते से 75 फीसदी रकम या तीन महीने की सैलरी की राशित निकाल सकते है। वहीं, सरकार अगले तीन माह तक एंप्लॉयर व एम्प्लॉई दोनों की ओर से (EPF Contribution) ईपीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन खुद देगी।
तीन महीनों तक सरकारी भरेगी ईपीएफ
कोरोना वायरस (Coronavirus) को संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) से निपटने के लिये आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज को अंतिम रूप दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले तीन महीने तक (Employees) एम्प्लॉयी और एम्प्लॉयर दोनों के द्वारा किया जाने वाला ईपीएफ योगदान खुद करेगी। साथ ही 100 से कम कर्मचारी वाली कंपनी में 15,000 रुपये से कम वेतन वाले कर्मचारियों के ईपीएफओ खाते में सरकार अगले तीन महीने तक कर्मचारी और कंपनी की तरफ से पैसे डालेगी। इससे 80 लाख मजदूरों को और 4 लाख संगठित इकाइयों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।
PF रकम निकालने की शर्तों में किये गये बदलाव
लॉकडाउन के चलते सरकार ने कर्मचारियों को किसी आर्थिक स्थिति से न जुझना पडे। इसके लिए पीएफ की शर्तों में हल्का बदलाव करने के साथ ही नियमों में नर्मता बरतने का आदेश जारी किया है। वित्त मंत्री ने कहा, संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए (EPFO) ईपीएफओ के रेगुलेशन में बदलाव किया जाएगा। जिसके बाद कर्मचारी अपने पीएफ से 75 फीसद राशि या तीन महीने की सैलरी बरामद रकम निकल सकता है। ये पैसे उन्हें वापस करने की जरूरत नहीं है। इस नियम के बदलाव से 4.8 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा।
20 करोड़ जनधन महिलाओं को 3 महीने तक सरकार देगी 500 रुपये महीने
सरकार द्वारा नोट बंदी के दौरान जनधन योजना के तहत करोडों लोगों के खाते खुलवाये गये थे। अब सरकार इन्हीं खातों में से 20 करोड़ महिलाओं के जन धन योजना के तहत खुले खातों में तीन महीने तक 500 रुपये जमा कराएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS