गैस सिलेंडर के बाद अब 20 करोड़ लोगों को फ्री में दाल देगी सरकार, केंद्र ने राज्यों में भेजी कई लाख टन दाल

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाने के लिए देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच अब सरकार ने गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के बाद देश के अलग अलग हिस्सों में रह रहे 20 करोड़ परिवारों को (pm garib kalyan yojana) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में दाल उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इसके तहत केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि 20 करोड़ लाभार्थियों को तीन माह तक एक किलो (Pulse) दाल प्रति परिवार वितरण के लिए की जाएगी। इसके लिए 5.88 लाख टन दाल का आवंटन किया जा चुका है।
लॉकडाउन के दौरान सरकार ने दी राहत
लॉकडाउन के बीच बेरोजगार हुए गरीब परिवारों के लिए सरकार ने गरीबों के लिए 1.7 लाख करोड़ के (Relief Fund) राहत पैकेज की घोषणा की थी। इसके तहत सरकार ने 20 करोड़ गरीब महिलाओं के जन धन खाते में तीन माह तक 500-500 रुपये, तीन माह तक (Free Gas Cylinder) फ्री गैस सिलेंडर और अब परिवार के प्रति मेंबर के अनुसार तीन माह तक एक-एक किलो दाल देने की घोषणा की है। वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, 20.05 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में 10,025 करोड़ रुपये सरकार द्वारा डाले जा चुके हैं।
केंद्र सरकार द्वारा राज्यों में भेजी जा रही दाल
देश में (pm garib kalyan yojana) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण व अश्रय योजनाओं के तहत लॉकडाउन के बीच यानि अप्रैल माह में 40 लाख टन अनाज का उठाव 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया है। इसके साथ ही इसके साथ ही 1,09,227 टन दाल भी अलग अलग राज्यों में भेजी जा रहे हैं। जिसे गरीब राशन कार्ड धारकों के बीच बांटा जाना है। इन्हें परिवार में प्रति सदस्यों के हिसाब से एक किलो दाल दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS