Motorola One Action स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने लंबे समय के बाद अपने सबसे चर्चित स्मार्टफोन मोटोरोला वन एक्शन (Motorola One Action) को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन को मोटो वन सीरीज के तहत पेश किया है।
मोटोरोला ने इस फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 117 डिग्री वाइड एक्शन कैमरा दिया है। मोटोरोला ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मोटोरोला वन एक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सांझा की है।
ये भी पढ़ें :- Motorola जल्द ही लॉन्च कर सकता है अपना दमदार स्मार्टफोन Moto Z4, फीचर्स आपको कर देंगे हैरान
दरअसल, मोटोरोला अपने लेटेस्ट मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन को भारत में 23 अगस्त में लॉन्च करने वाला है। हालांकि, मोटोरोला वन एक्शन की स्पेसिफिकेशन लगभग मोटोरोला वन विजन जैसी हैं। कंपनी ने वन एक्शन की कीमत 299 यूरो यानी (करीब 23,500 रुपए) रखी है।
यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मोटोरोला वन विजन को 19,999 रुपए के साथ भारतीय बाजार में पेश कर सकता है। वहीं, अब तक कंपनी मोटोरोला वन एक्शन की कीमत को लेकर किसी भी तरह की अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें :- Motorola का दमदार फोन Motorola One Vision की फीचर हुए लीक, जानें पूरी इंफॉर्मेशन
मोटोरोला वन एक्शन की स्पेसिफिकेशन (Motorola One Action Specifications)
1. कंपनी ने इस फोन में 6.3 इंच का एफएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको बढ़ाया भी जा सकता है।
3. मोटोरोला ने इस फोन में सैमसंग Exynos 9609 प्रोसेसर दिया है।
4. यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
5. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और तीसरा वाइड एंगल सेंसर शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS