Moto E6s: ड्यूल रियर कैमरा, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, कीमत 7 हजार 999, जानें अन्य खूबियां

Moto E6s: ड्यूल रियर कैमरा, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, कीमत 7 हजार 999, जानें अन्य खूबियां
X
Motorola Phone Moto E6s Price Specifications India मोबाइल कम्पनी मोटोरोला ने अपना नया फोन मोटो ई6एस (Moto E6s) लॉन्च कर दिया है जिसमें ड्यूल रियर कैमरा, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज है और इस फोन की कीमत 7 हजार 999 रुपए है। आइये जानते हैं इसकी खूबियाँ

Motorola Phone Moto E6s Price Specifications India मोटोरोला ने भारत में एक नया किफायती Moto E-Series स्मार्टफोन - Moto E6s लॉन्च किया है। Moto E6s मूल रूप से Moto E6 Plus का रीब्रांडेड संस्करण है जिसे IFA 2019 में पेश किया गया था। यह फोन MediaTek Helio P22 SoC द्वारा संचालित है और स्टॉक इंटरफेस के साथ Android 9 पाई पर चलाता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा है। Moto E6s में वाटरड्रॉप notch के साथ 6.1 इंच का डिस्प्ले है।

Moto E6s की कीमत (Moto E6s Price In India)

Moto E6s की कीमत Rs 7, 999 रुपए है। 4GB रैम / 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है। यह फोन फ्लिप्कार्ट पर 23 सितंबर से मिलना शुरू होगा।


Moto E6s लॉन्च ऑफर्स (Moto E6s Launch Offer)

मोटो ई6एस के साथ जियो की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जबकि क्लियरट्रिप की तरफ से 3 हजार का वाउचर मिलेगा।

Moto E6s के स्पेसिफिकेशन (Moto E6s Specification)

यह फोन डुअल-सिम (नैनो + माइक्रो) पर काम करता है। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर जोड़ा गया है।

मोटो ई6एस में 6.1 इंच की फुल एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।


इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर लगाया गया है। इस फोन में एंड्रॉइड 10 अपग्रेड को लेकर सस्पेंस बरकरार है।

मोटो ई6एस में दो रियर कैमरे हैं प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग हो सकेगी।

इस फोन में स्टोरेज के लिए 64 जीबी का स्पेस दिया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

मोटो ई6एस में 3,000 एमएए की बैटरी है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story