मुकेश अंबानी इस डील के बाद फिर बने एशिया के सबसे अमीर आदमी, जैक मा को छोडा पीछे

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच शेयरों में आई गिरावट से (Asia's Richest Person List) एशिया में सबसे अमीर आदमी का तमगा छिनने के बाद नीचे पहुंचे (Asia's Richest Person Mukesh Ambani) मुकेश अंबानी एक बार फिर से टॉप वन में आ गये हैं। यानि एशिया के सबसे अमीर आदमी बने जैक मा को मुकेश अंबानी ने पछाड दिया है। अब अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गये है। इसकी वजह मुकेश अंबानी और फेसबुक में हुई एक डील (Fcaebook-Reliance Jio Deal) को फाइनल किया जाना है। जिसका फायदा मुकेश अंबानी को मिला है।
मुकेश अंबानी को पीछे कर जैक मा बने गये थे एशिया सबसे अमीर शख्स
दरअसल, मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स में से एक थे, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) के बीच रिलायंस के शेयरों में आई गिरावट के (Reliance Share Fall) बीच यह ताज जैक मा के सिर पर जा लगा। जिसे मुकेश अंबारी ने पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स के तमगे पर एक बार फिर अपना कब्जा कर लिया है। मुकेश अंबानी के सिर पर लगे इस तबगे की वजह (Facebook-Jio) फेसबुक-जियो की डील को माना जा रहा है। इसकी वजह ये है कि उसी के बाद मुकेश अंबानी की वैल्थ में 4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इसके बाद उनकी वैल्थ करीब 49 अरब डॉलर हो गई है। जो जैक मा की वैल्थ संपत्ति से करीब 3 अरब डॉलर ज्यादा है। इसी के चलते कुछ ही दिन में मुकेश अंबानी ने एक बार फिर से एशिया के नंबर वन अमीर का ताज अपने सिर पर लगा लिया है।
फेसबुक और जियो में 10 प्रतिशत की साझेदारी से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आया उछाल
कोरोना वायरस और फिर लॉकडाउन के बीच गिरावट पर चल रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Hike ) के शेयरों ने बुधवार को तब उछाल आया। जब फेसबुक ने रिलायंस जियो संग अपनी 10 प्रतिशत की साझेदारी का ऐलान किया। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने जियो में करीब 43593 करोड रुपये का निवेश किया। इसका ऐलान करते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शानदार उछाल दर्ज किया गया। इसी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 11 प्रतिशत ऊपर 1375 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कारोबार बंद होते समय आरआईएल का शेयर 9.83 फीसदी ऊपर 1359 रुपये पर जाकर बंद हुआ। इसी से एक दिन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 90,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS