रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Nokia 6.2 और Nokia 7.2 स्मार्टफोन अगस्त में होंगे लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Nokia 6.2 और Nokia 7.2 स्मार्टफोन अगस्त में होंगे लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन
X
रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) अपने सबसे चर्चित स्मार्टफोन नोकिया 6.2 (Nokia 6.2) और नोकिया 7.2 (Nokia 7.2) को अगस्त में लॉन्च कर सकती है। लेकिन अब तक कंपनी ने दोनों फोन को लेकर किसी भी तरह का अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) भारत में अपने सबसे चर्चित स्मार्टफोन नोकिया 6.2 (Nokia 6.2) और नोकिया 7.2 (Nokia 7.2) को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा हैं। नोकिया दोनों अगामी स्मार्टफोन्स नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 को अगस्त में पेश कर सकती है। वहीं, नोकिया ने अब तक दोनों फोन के लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की अधिकारिक सूचना नहीं दी है।

नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी ट्विटर यूजर नोकिया न्यू ने दी है, लेकिन अब तक नोकिया के दोनों फोन की अधिकारिक लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। इससे पहले डेयरडेविल नाम के यूजर ने नोकिया के अगामी स्मार्टफोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी सांझा की थी।




रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया अपने अगामी स्मार्टफोन नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 को भारत और रूस में लॉन्च कर सकता है और कंपनी को दोनों फोन के लिए सर्टिफिकेट मिल गया है। यह माना जा रहा है कि दोनों फोन की डाइमेंशन और डिजाइन लगभग एक जैसे हो सकते हैं। आईए जानते हैं नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 की संभावित स्पेसिफिकेशन....

नोकिया 6.2 की संभावित स्पेसिफिकेशन (Nokia 6.2 Expected Specfications)

1. नोकिया इस फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दे सकता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

2. कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दे सकता है।

3. नोकिया ने इस फोन में 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वाले वेरियंट को लॉन्च कर सकता है।




4. नोकिया अपने अगामी स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है और यह सेंसर 120 ड्रिग्री अल्ट्रा-वाइड लैंस है।

5. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट-सी जैसे फीचर्स दे सकती है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दे सकती है।

नोकिया 7.2 की संभावित स्पेसिफिकेशन (Nokia 7.2 Expected Specfications)

नोकिया अपने स्मार्टफोन नोकिया 7.2 में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 7.2 के प्रोसेसर को छोड़कर सभी डिजाइन और फीचर्स नोकिया 6.2 के जैसे हैं। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है और इसमें क्विक चार्ज फीचर भी दे सकती है।




आपको बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता नोकिया हाल ही के दिनों में पांच कैमरे वाला नोकिया 9 प्योरव्यू स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन के रियर में 5 कैमरे दिए हैं और साथ ही दमदार प्रोसेसर दिया है। कंपनी नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 स्मार्टफोन कब तक लॉन्च करेगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story