ऑड ईवन के नियम कानून क्या है, जानिए इनके फायदे

ऑड ईवन के नियम कानून क्या है, जानिए इनके फायदे
X
Odd Even 2019 Dates Timing दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण ऑड ईवन के नियम लागू हो चुके हैं। ऑड ईवन क्या है, ऑड ईवन फॉर्मूला कैसे काम करता है, ऑड ईवन नियम का समय, जुर्माना और ऑड ईवन के फायदे क्या हैं आइये जानते हैं...

भारत की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए तीन साल पहले दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन योजना लागू की थी, जिसे दोबारा शुरू किया गया है। ऑड ईवन योजना के अनुसार वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कुछ नियम कानून बनाए गए हैं, तो आइये जानते हैं ऑड ईवन योजना के नियम किन वाहनों पर लागू हैं और इस बार ऑड ईवन योजना में क्या बदलाव किए गए हैं।

ऑड-ईवन दिल्ली टाइमिंग 2019 (Odd Even 2019 Dates Timing)

विषम-सम नियम रविवार को छोड़कर, 15 नवंबर, 2019 तक सभी दिनों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगा।

ऑड-ईवन दिल्ली में (Odd Even In Delhi)

ऑड-ईवन के अनुसार, दिल्ली में विषम संख्या वाली कारों को विषम दिनों में चलाने की अनुमति होगी और सम संख्या वाली कारों को भी समान दिनों में अनुमति दी जाएगी।

ऑड ईवन के नियम (Odd Even Rule)

* दिल्ली के अंदर चलने वाले किसी भी नॉन – ट्रांसपोर्ट चार पहिया वाहन को इस योजना के कांसेप्ट को फॉलो करना ही होगा।वाहन चाहे दूसरे राज्य या शहर से ही क्यों ना आयें यह नियम उसके लिए भी लागू होगा।

* यह ऑड ईवन योजना में इसके नियम को फॉलो करने का समय सुबह के 8 बजे से शाम के 8 बजे तक का है।

* इस योजना में दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्री के वाहनों पर भी कोई छूट नहीं दिया जाएगा।

* वह वाहन जो कि नागरिकों के निजी सीएनजी(CNG) वाहन है उन्हें भी किसी तरह का छूट नहीं दिया जाएगा।

ऑड ईवन के फायदे (Odd Even Advantages)

ऑड ईवन योजना क्या है ? ऑड ईवन स्कीम से मतलब यह है कि किसी निजी वाहन के नंबर की आखिरी डिजिट यदि विषम (Odd) संख्या है। तो वह वाहन विषम संख्या वाली तारीख में ही चलाई जा सकती है। और यदि किसी वाहन के नंबर की आखिरी डिजिट सम (Even) संख्या है तो वह सम संख्या वाली तारीख के दिन ही दिल्ली की सड़कों पर चलेगी। और यह नियम को लागू नहीं करने वालों को भारी जुर्माना देना होगा।

योजना से प्रदूषण पर नियंत्रण : इस योजना के माध्यम से सरकार दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करना चाहती हैं, जो आज के समय में विनाश की ओर पहुंचता जा रहा है।

योजना में कितनी तैयारी : इस योजना की तैयारी दिल्ली सरकार ने इस तरह से की है कि दिल्ली यातायात पुलिस की लगभग 200 टीमों को अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किया गया है। और साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए लगभग 5,000 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित भी किया गया है।

दिल्ली वासियों को जागरूक करना : अपने बच्चों के स्वास्थ्य,अपने स्वास्थ्य और अपने परिवार को अच्छी सांस देने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के नागरिकों से इस योजना का हिस्सा बनने के लिए आग्रह किया है। इससे शेयरिंग, पेट्रोल की बचत और प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

ऑड ईवन योजना में किन किन वाहनों को मिली छूट (Odd Even Rule Exemption)

1. मेडिकल Emergency:- ऐसे वाहन जो मेडिकल इमरजेंसी के लिए चलते हैं जैसे कि एम्बुलेंस उन्हें इस योजना में छूट दी गई है।

2. 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ चलने वाली महिलाएं :- अगर किसी महिला के साथ 12 साल या उससे कम उम्र का बच्चा है तो उन्हें भी इस योजना में छूट दी गई हैं।

3. दो पहिया वाहन : इस योजना में 2 पहिया वाहनों को छूट दी गई है। इसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी दिन किसी भी नंबर की two wheeler वाहन चला सकता है।

4. जिन महिलाओं के पास नीजी वाहन हो : अगर किसी महिला के पास खुद की कार हैं और वे उसे चलाती है। तो उन्हें भी इसमें कोई जुर्माना नहीं देना होगा।

5. एकल महिला ड्राइविंग : यदि कोई महिला दिल्ली में अकेले ड्राइव करती है। ओर उसके साथ और कोई भी नहीं है तो उन्हें भी इस योजना में छूट दी गई हैं।

6. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए : इस बार शुरू की जा रही इस ऑड ईवन स्कीम में ऐसे वाहन जो इलेक्ट्रिक वाहन है उन्हें भी इस योजना में छूट देने का फैसला दिल्ली सरकार ने लिया है।

7. स्कूल के बच्चों को ले जाने वाले निजी वाहन : ऐसे लोग जो अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए अपने निजी वाहन का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें भी इसमें किसी प्रकार के जुर्माने का भुगतान नहीं करना होगा।

8. वीवीआईपी 'एवं वीआईपी' :- ऐसे लोग जो वीवीआईपी'या वीआईपी'हैं जैसे कि राष्ट्रपति, उप – राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्य के राज्यपाल, भारत के मुख्य न्यायधीश – लोकसभा स्पीकर, केन्द्रीय मंत्री और दोनों पक्ष के नेताओं को इस योजना को फॉलो करने के लिए इस Scheme के नियम में छूट दी गई है।

9. इसके अलावा जो सुप्रीम कोर्ट के जज है, यूपीएससी के अध्यक्ष, मुख्य चुनाव आयुक्त और सीएजी ( Comptroller and Auditor General ), राज्य सभा एवं लोक सभा के उपाध्यक्ष एनसीटी ( National Capital Territory)/ दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और लोकायुक्त के सदस्य हैं और सैनिक एवं रक्षा दल के वाहनों को भी छूट दी जा रही है।

10. कमर्शियल वाहनों के लिए :- सीएनजी (Compressed Natural Gas) पर चलने वाली बसों और cab सहित कई कमर्शियल वाहनों को इस योजना में राहत दी गई है।

ऑड ईवन की सुविधाएं (Odd Even Rule Benefits)

* दिल्ली मेट्रो : दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) द्वारा 12 दिन की ऑड ईवन योजना के दौरान 61 अतिरिक्त यात्रायें की जाएगी।

* डीटीसी, क्लस्टर Buses : दिल्ली सरकार ने सड़कों पर अतिरिक्त 2,000 बसें शुरू करने का फैसला लिया है। सभी क्लस्टर बसें यात्रियों को सेवा प्रदान करेंगी।

* Ola और Uber सर्च प्राइसिंग : कैब एग्रीगैटर्स ने उबर और ओला को इस अवधि के दौरान कीमतों में वृद्धि करने के लिए मना किया है, ताकि दिल्ली में रहने वाले नागरिकों को होने वाली असुविधा को कम किया जा सके।

ऑड ईवन योजना में पैनल्टी (Odd Even Rule Fine / Odd Even Challan Price)

यदि किसी भी वजह से कोई व्यक्ति इन नियमों को नहीं मानेगा, तो उससे दिल्ली सरकार 4,000 रूपये का भारी जुर्माना वसूलेगी। पहली बार जब इस योजना को लागू किया गया था तब इसमें 2,000 रूपये पनाल्टी लगाया गया था लेकिन इस बार जुर्माने की रकम में वृद्धि कर दी गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story